
- 83,598 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ हुई पेश
- कई कलर विकल्प शामिल
2024 Hero Glamour Bike : भारतीय बाजार में Hero जानी-मानी कम्पनी है। इस कम्पनी की बाइकें किफायती दाम में आती हैं और बेहतरीन माइलेज भी देती हैं। ‘हीरो’ कम्पनी के अन्तर्गत Splendor और Glamour ऐसी बाइकें है जो कि भारत में काफी लोकप्रिय है। वहीं अब कम्पनी ने Glamour मोटरसाइकिल को अपडेट किया है और इसे अब लॉन्च (Launched) कर दिया है। अपडेटेड Hero Glamour बाइक में नए फीचर्स के साथ नए कलर कॉम्बिनेशन को पेश किया गया है। भारतीय मार्केट में यह बाइक 83,598 रुपये की शुरूआती कीमत में आती है।
2024 Hero Glamour Bike स्पेशिफिकेशन और कीमत
हीरो Glamour बाइक की भारत में शुरूआती कीमत 83,598 रुपये है और यह बाइक 87,598 रुपये की अधिकतम कीमत (Price) के साथ आती है। अपडेटेड ग्लेमर बाइका का डिजाइन मौजूदा बाइक की तरह ही है लेकिन इसे नए कलर कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया है जो कि ब्लैक मैटेलिक सिल्वर कलर है। इस कलर के साथ यह बाइक काफी शानदार लग रही है और इसे पहले की तुलना में और भी आकर्षक बना दिया है।
इसके अलावा आप इस बाइक को ब्लैक मैटेलिक सिल्वर के अलावा टेक्नो ब्लू ब्लेक, स्पोर्टस ब्लेक और कैंडी ब्लेजिंग रेड कलर ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है।

Hero Glamour Bike फीचर्स
Updated ग्लेमर बाइक में फीचर्स में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है, यह लगभग मौजूदा बाइक जैसे ही हैं। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, हजार्ड लाइट और एलईडी हैडलाइट के साथ स्मार्टफोन चार्जिग जैसी सुविधाएं मिलती है।
इसके अलावा सस्पेंशन सेटअप के अन्तर्गत फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की ओर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सेटअप मिलता है और पहियों में ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बाइक का वजन वेरिएिंट के हिसाब से 122 किलोग्राम से लेकर 123 किलोग्राम तक है। Glamour Bike में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है और इसमें फ्यूल भरने की अधिकतम क्षमता 10 लीटर की मिलती है।
इंजन | 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड पेट्रोल |
माइलेज | 55 किलोमीटर |
गियर | 5 |
वजन | 122-123 kg |
ब्रेक | ड्रम और डिस्क ऑप्शन |
Hero Glamour Bike इंजन
नई Hero Glamour बाइक में 124.7 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन (Engine) उपलब्ध कराया गया है। यह इंजन 10.72 बीएचपी की पावर देती है और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में अधिकतम 55 किलोमीटर तक दौड़ाई जा सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
75000 की शुरूआती कीमत के साथ तीन OLA Electric Bike लॉन्च, मिलेगी 248 km की अधिकतम रेंज
जल्द आयेगा दुनिया का पहला TVS Jupiter CNG Scooter, इस दिन होगा लॉन्च