
- नई हुंडई अल्काजार में मिल सकते हैं सभी सीटों के लिए एयरबैग
- दो इंजन विकल्प के साथ हो सकती है पेश
2024 Hyundai Alcazar: कुछ समय से लगातार भारत में कुल कार मार्केट के अन्तर्गत SUV सेगमेंट में मांग बढ़ती हुई देखी जा रही है। वर्ष 2024 के शुरूआती पहले 6 महीने के भीतर भारतीय मार्केट में अकेले एसयूवी सेगमेंट की हि 52 प्रतिशत की रही है। इसी के चलते दिग्गज चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई इंडिया अपनी शानदार एसयूवी Hyundai Alcazar का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हुंडई मोटर्स 9 सितम्बर को इसका अपडेट मॉडल लॉन्च कर सकती है। हाल के दौरान भारत में इसका परीक्षण करते हुए देखा गया है।
बता दें कि Hyundai Moters ने कुछ समय हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था। वहीं 2024 Hyundai Alcazar के अपडेट मॉडल का भारतीय बाजार में मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी जैसी कारों से होने जा रहा है।
New Hyundai Alcazar की कीमत बात करें तो नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा हो सकता है। तो चलिए बात करते हैं नई हुंडई अल्काजार के फीचर्स औ कार से जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में।
इन्हें भी पढ़े…महिन्द्रा Thar Roxx लॉन्च, कीमत का भी हुआ खुलासा

2024 Hyundai Alcazar बाहरी डिजाइन
नई हुंडई अल्काजार के बाहरी डिजाइन की बात करें तो इस एसयूवी में बड़े बदलाव की सम्भावना जताई जा रही हैं। इसमें ग्रिल और बम्पर में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही साइड क्लैंडिंग, नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील, और टेललाइट और टेलगेट को नया रूप दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े…चीनी कम्पनी BYD लेकर आई Seal EV का नया मॉडल, मौजूदा मॉडल से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और दमदार भी
वहीं फीचर्स (Features) की बात की जाये तो इसके सभी फीचर्स को नई तकनीक के साथ लैस किया जा सकता है। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलाव सेफ्टी (Safety) हेतु सभी सीटों के लिए एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और रियर सेंसर जैसी सुविधा मिल सकती है।
2024 Hyundai Alcazar इंजन
नई अल्काजार SUV सम्भावित तौर पर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (Engine) मिल सकता है। यह इंजन 160 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। साथ ही दूसरे इंजन विकल्प में 1.5 लीटर डीजल मिल सकता है। इसमें 116 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदान करने की शक्ति है। वहीं दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया जायेगा।