घायल कर देगा Swift का नया Racing Roadstar एडिशन का शानदार लुक, फीचर्स की बात निराली, जानें कब होगी लॉन्‍च   

2024 Swift Racing Roadstar Edition, Swift's new Racing Roadstar Edition will blow your mind, great look, amazing features, know when it will be launched.

  • मौजूदा स्विफ्ट के जैसा ही मिलने जा रहा इंजन
  • 15 इंच के होंगे अलॉय व्‍हील
  • कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू

2024 Swift Racing Roadstar Edition: मारुति सुजुकी जल्‍द ही अपनी 2024 Swift का नया वेरिएंट स्विफ्ट रेसिंग रोडस्‍टार एडिशन लॉन्‍च करने जा रही है। यह एडिशन डिजाइन के मामले में काफी शानदार होने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swift Racing Roadstar Edition: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट कार का नया वेरिएंट लॉन्‍च किया था, जो कि बाहरी डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी शानदार है और उसमें नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। लेकिन अब Maruti 2024 Swift का एक और वेरिएंट जल्‍द लॉन्‍च होने जा रही है। ये कार ‘मारुति स्विफ्ट रेसिंग रोडस्‍टार’ हैचबैक में आने वाली हे। इसके बाहरी डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स में कॉस्‍मेटिक बदलाव किये गये हैं। यह दिखने में काफी स्‍पोर्टी लुक के साथ है।

कम्‍पनी द्वारा शोकेस की Swift Racing Roadstar को मैग्‍मा ग्रे शेड के डिजाइन में तैयार किया गया है और वहीं इसका फ्रंट ग्रिल अंडाकार आकार में है। साथ ही इसमें हैडलाइट क्‍लस्‍टर के लिए स्‍मोक्‍ड इफेक्‍ट और लाल एक्‍सेंस हाइलाइट के बम्‍पर दिखाई दिये हैं।

2024 Swift Racing Roadstar Edition Features

वहीं इसके फीचर्स (Features) की बात करें तो Swift Racing Roadstar कार टॉप स्‍पेक ZXI+ वेरिंएट पर बेस्‍ड है। इसमें सभी फीचर्स इसी वेरिएंट के आधार पर हैं।

इसमें 9 इंच टचस्‍क्रीन डिस्‍प्‍ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो ऐसी और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम और 15 इंच के अलॉय व्‍हील दिये गये हैं। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स में सिक्‍स एयरबैग के साथ एक रिवर्सिंग कैमरा, पुश स्‍टार्ट-स्‍टॉप बटन और हिल होल्‍ट असिस्‍ट जैसे फीचर्स के साथ अन्‍य फीचर्स भी मिलते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू

Swift Racing Roadstar Engine

मारुति Swift Racing Roadstar के पावरट्रेन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में बदलाव नहीं किया गया है। यह मौजूदा स्विफ्ट की तरह ही रहेगा। यह इंजन 82 इंजन पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही यह 5 स्‍पीड मैनुअल और AMT के विकल्‍प के साथ आता है।

2024 Swift Racing Roadstar

ये भी पढ़ें…अब Thar का खेल खत्‍म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Swift Racing Roadstar Price

मारुति स्विफ्ट रेसिंग रोडस्‍टार की कीमत (Price) की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है और यह अधिकतम 9.65 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इस कार प्रतिद्वंदी की बात करें तो इसका मुकाबला रेनॉल्‍ट ट्राइवर क्रॉसओवर, हुंडई एक्‍स्‍टर और टाटा पंच जैसी कारों से होगा।

Leave a comment