2025 BYD Seal कार का नया वर्जन पेश किया है। वहीं इसकी चीन मार्केट में 175,800 युआन और भारत में 20 लाख रुपये शुरूआती कीमत (Price) है।
- नई सील में मिलेगा दो बैटरी पैक विकल्प
- 13 एयरबैग से लैस है यह इलैक्ट्रिक कार
2025 BYD Seal EV: चीन की दिग्गज कार निर्माता कम्पनी BYD ने कुछ समय पहले शानदार इलैक्ट्रिक कार BYD Seal को लॉन्च किया गया था। यह दमदार रेंज और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई थी, लेकिन कम्पनी ने इसका नया वर्जन पेश किया है। वहीं इसकी चीन मार्केट में 175,800 युआन और भारत में 20 लाख रुपये शुरूआती कीमत (Price) है। इस नए मॉडल के दो वेरिएंट ही उपलब्ध होंगे, जिसमें रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट शामिल हैं। तो चलिए जानते 2025 BYD Seal के बारे में अधिक जानकारी।
नई इलैक्ट्रिक सील ई- प्लेटफार्म 3.0 Evo पर आधारित है। इस उपयोग C लायन 07 में होता है। बताया जा रहा है कि पहले कम्पनी ने इसका नाम 07 सफिक्स रखने जा रही है लेकिन लोगों के फीडबैक आने के बाद Seal नाम रखना ही कम्पनी ने सही समझा। इसकी लम्बाई- चौड़ाई पुराने मॉडल के ही समान है।
2025 BYD Seal EV फीचर्स
New BYD Seal इलैक्ट्रिक कार में स्टेबिलिटी, सस्पेंशनल हैंडलिंग और कंफर्ट में सुधार किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल में एडवांस डैम्पिंग कंट्रोल सिस्टम उपलब्ध होता है और साथ ही इसके इंटीरियर में बदलाव किया गया है। 2025 की नई BYD seal कार में फोर स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, मिनिमलिस्ट सेंटर कंसोल, हिडन ऐसी वेंट और वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम् उपलब्ध होता है। इसके अलावा इसमें एक बड़ा सेंट्रली माउंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन, हैडअप डिस्प्ले और इसे 13 एयरबैग से लैस किया गया है।
इन्हें भी पढ़े… 600 km की रेंज में शानदार एसयूवी Tata Curvv EV भारत में हुई लॉन्च, ADAS फीचर्स से लैस
2025 BYD Seal EV सेफ्टी
बीवाईडी सील की इस कार में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें रूफ पर लाइडार सेंसर मॉड्यूल उपलब्ध कराया गया है, जिसका काम ADAS फीचर्स को बेहतर बनाना होता है। इसके साथ ही ऑटोनॉमस ड्राइविंग क्षमता में भी बदलाव देखने को मिलता है। वहीं अब L2+ लेवल का डिपायलट 300 सिस्टम को भी इसमें शामिल गया है और हाई स्पीड, अर्बन नेविगेशन ऑन ऑटोपायलट के साथ ऑटोमेटेड वैलेट पार्किग जैसे नए तकनीक के फीचर्स मिलते हैं।
2025 BYD Seal EV कीमत
510 Standard | 20,01,162 Rs |
650 Long Range | 21,60,622 Rs |
650 intelligent | 24,70,652 Rs |
600 AWD Intelligent | 27,31,822 Rs |
इन्हें भी पढ़ें… Range Rover का धाकड़ Sport EV का डिजाइन आया सामने, मिलेगा पावरफुल बैटरी पैक
New BYD Seal EV बैटरी पैक और रेंज
बीवाईडी की यह Electric कार 61.44 kwh और 80.64 kwh के बैटरी विकल्प के साथ पेश होती है। वहीं 61.44 kwh बैटरी पैक कार की रेंज 510 किलोमीटर है और दूसरे 80.64 kwh बैटरी पैक रेंज 650 किलोमीटर है। वहीं इसकी पावर की बात करें तो सील का बेस वेरिएंट 228 एचपी की पावर, मिड स्पेक वेरिएंट 308 एचपी की पावर और टॉप स्पेक वेरिएंट 523 एचपी की पावर पैदा करने में सक्षम है।
2025 BYD Seal EV में 23000 rpm मोटर का इस्तेमाल होता है और इसमें 1200 V SiC कंट्रोल सिस्टम मिलता है। यह मात्र 3.8 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड आसानी पकड़ लेती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इस इलैक्ट्रिक सेडान को चार्ज करने में 800 V का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके द्वारा 10 से लेकर 80 प्रतिशत तक की बैटरी को 25 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट