2025 Ducati Panigale V4 सुपर बाइक की जानकारी आई सामने, शानदार डिजाइन के साथ तकनीक रूप से होगी काफी बेहतर, जानें कीमत और फीचर्स

कम्‍पनी द्वारा 2025 Ducati Panigale V4 Bike की जानकारी का खुलासा कर दिया गया है। साथ ही इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये से कीमत होगी शुरू होगी।

Information about 2025 Ducati Panigale V4 super bike revealed, it will be technically much better with great design, know the price and features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • डुकाटी पेनीगेल V4 में मिलेगा 1103cc V4 इंजन उपलब्‍ध
  • 28 लाख रुपये से कीमत होगी शुरू

2025 Ducati Panigale V4 Bike Revealed: भारत में डुकाटी की नई सुपर बाइक की जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली है। कम्‍पनी द्वारा डुकाटी पेनीगेल V4 की जानकारी का खुलासा कर दिया गया है। यह बाइक डुकाटी की काफी स्‍पोर्टी और शानदार डिजाइन के साथ तकनीक रूप भी बेहतरीन होने जा रही हे।

2025 Ducati Panigale V4 को तकनीक तौर और बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव किये गये हैं। यह डुकाटी की पैनिगेल नाम की सातवीं पीढ़ी की बाइक होगी और यह अपने स्‍टाइलिंग और स्विंगआर्म की वजह से सभी को अपनी आकर्षित करेगी। पैनिगेल बाइक V4 बाइक में MotoGP की आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है और साथ ही WSBK राइडर्स्‍ के इस्‍तेमाल वाली बाइक के जैसी है। वहीं इसका वजन पहले की तुलना में हल्‍का है और यह V4 S मॉडल यूरो 5 उत्‍सर्जन नियमों का पालन करती है।

2025 Ducati Panigale V4 Bike की कीमत और लॉन्‍च तारीख

डुकाटी पेनीगेल V4 बाइक भारतीय मार्केट में 28 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (Price) के साथ लॉन्‍च हो सकती है और अधिकतम कीमत 30 लाख रुपये हो सकती है। वहीं माना जा रहा कि इस साल के तक कम्‍पनी एस ट्रिम और स्‍टैंडर्ड ट्रिम को लॉन्‍च कर सकती है।  

Ducati Panigale V4 Rear Side View
इन्‍हें भीपढ़ें… सुजुकी ने लॉन्‍च किए Suzuki Access 125 और Burgman Street स्‍कूटर, काफी आकर्षक कलर और बेहतरीन फीचर्स उपलब्‍ध

2025 Ducati Panigale V4 Bike स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

Ducati की इस बाइक के साइज की बात करें तो यह 50 मिमी चौड़ी और 35 मिमी लम्‍बी है। इसमें 17 लीटर का बड़ा फ्यूल टेंक मिलता है और 17 इंच के अलॉय व्‍हील उपलबध कराये गये हैं, जिसमें पिरेली डियाब्‍लो सुपरकोर्स एसपी-वी4 टायर लगाये गये हैं।

वहीं फीचर्स (Features) की बात करें तो Ducati Panigale V4 में 4 ड्राइविगं मोड मिलते हैं, जिसमें व्‍हील कंट्रोल, पावर मोड, स्‍लाइड कंट्रोल और ट्रैक्‍शन कंट्रोल मोड शामिल हैं। साथ ही इसमें 6.9 इंच का कलर TFT डिस्‍प्‍ले मॉनिटरिंग और कंट्रोल सिस्‍टम मिलता है। यह डिस्‍प्‍ले दोपहर के समय तेज रोशनी में स्‍पश्‍ट दृष्‍य देता है।

इन्‍हें भीपढ़ें… शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ Bajaj लेकर आई Pulsar N250 बाइक, जानें इससे शानदार फीचर्स और कीमत

Ducati Panigale V4 Features

2025 Ducati Panigale Bike V4 इंजन

2025 की डुकाटी की इस नई स्‍पोर्ट बाइक में 1103cc V4 इंजन (Engine) उपलब्‍ध कराया गया है। यह इंजन 11,250 आरपीएम पर 120.9 एनएम का पीक टॉर्क और 13,500 आरपीएम पर 214 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह बाइक 6 स्‍पीड गियरबॉक्‍स में आयेगी जो कि क्विक शिफ्टर के साथ होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें… नए धाकड़ लुक साथ TVS Apache RR 310 Racing Edition लॉन्‍च,  मिल रहे अलॉय व्‍हील और ट्यूबलेस टायर

Panigale V4 बाइक से सिंगल साइडेड स्विंगआर्म को भी हटाया गया है। साथ ही इस Bike में तीसरी जनरेशन के ओहलिन्‍स इलैक्‍ट्रॉनिक संस्‍पेंशन को लगाया गया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल के रियर में TTX36 मोनोशॉक और फ्रंट साइड में NPX-30 प्रेशराइज्‍ड फोर्क उपलब्‍ध कराया गया है।

वहीं 2025 Ducati Panigale V4 Bike का ब्रेम्‍बो स्‍टाइलमा कैलिपर्स की अपेक्षाकृत वजन 30 किलोग्राम कम है और यह उससे काफी बेहतर भी है। साथ यही ह बाइक अन्‍य बाइकों की तुलना कम गर्मी करती है।    

Leave a comment