
- सात ड्राइवर मोड के साथ आती यह Q7 ऑडी
- कम्पनी दे रही 4 कलर वेरिएंट
- Q7 के स्टेंडर्ड वेरिएंट की तुलना में इसमें अतिरिक्त सुविधाएं
Audi Q7 Bold Edition Launch: लक्जरी कार निर्माता कम्पनी Audi ने Q7 के बोल्ड एडिशन को लॉन्च (Launch) कर दिया है। ऑडी के इस बोल्ड संस्करण की कीमत (Price) 97.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हैं। वहीं हाल ही में Audi कम्पनी ने Q3 और Q3 स्पोर्टबैक के बोर्ल्ड एडिशन को लॉन्च किया था।
स्टैंडर्ड Q7 टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम की कीमत 94.45 लाख रुपये है। नया Q7 बोल्ड एडिशन (Audi Q7 Bold Edition Price) इसकी तुलना में 3.3 लाख रुपये महंगा है। नया Q7 बोल्ड एडिशन को लेकर ऑडी इंडिया ने बताया कि इस एसयूवी को सीमित मात्रा में ही बेचा जायेगा, हालांकि कितने यूनिट बिक्री की जायेगी इसको लेकर जानकारी नहीं दी गई।
Audi Q7 Bold Edition में नया क्या?

ऑडी Q7 एक बलैक स्टाइलिंग डिजाइन (Design) दिया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल, विंग मिरर, रूफ रेस के अलावा ऑडी के लोगो को ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। साथ ही यह संस्करण चार कलर वेरिएंट (Color Variant) के साथ उपलब्ध होता है, जिसमें मिथोस ब्लेक, नवारा ब्लू, समुराई और ग्लेशियर व्हाइट कलर शामिल होते हैं।
ये भी पढ़ें…भौंकाल मचाने आ रही New Jeep SUV 2025, सबकी होगी हवा खराब, कम कीमत में धांसू फीचर्स
इसके अलावा इसमें अतिरिक्त सुविधा भी गई है, जिसके अन्तर्गत एलईडी हैडलैम्प, 19 स्पीकर बैंग और ओल्फसेन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेन चेंज अलर्ट, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं शामिल होती है।

Audi Q7 Bold Edition इंजन
ऑडी Q7 Bold Edition Engine की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही यह इंजन बडे़ Q8 पर भी उपयोग होता है। यह इंजन 340 एचपी की पावर देता है और साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराया गया है।
इसके अलावा Audi Q7 Bold Edition में क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव और 7 ड्राइव मोड दिये गये हैं, जिसमें कम्फर्ट, डायनामिक, एफिशिएंसी, ऑफ रोड, इंडिविजुअल, ऑल रोड और ऑटो ड्राइव मोड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें…
1.20 करोड़ रुपये में BMW i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार
Mercedes Benz ने किया G-Class Electric SUV का खुलासा, 116kwh का बैटरी
,