
- बजाज की इस बाइक में मिलता 35 किलोमीटर का माइलेज
- डेढ़ लाख रुपये से कीमत शुरू
Bajaj Pulsar N250 Bike: दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज लगातार एक के बाद एक मोटरसाइकिल को बाजार में पेश कर रही है। इसी के चलते इस साल भी कम्पनी ने अपनी कई बेहतरीन बाइकों को भारतीय बाजार में पेश किया है और कई पुराने मॉडल को नया अवतार देकर दोबारा से लॉन्च कर रही है।
हाल ही में कम्पनी अपनी नई Bajaj Pulsar N250 Bike को भारतीय बाजार में लॉन्च (Launched) किया है। इस Pulsar N250 मोटरसाइकिल में 249.7 सीसी का काफी दमदार इंजन उपलब्ध कराया गया है। और साथ ही आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स भी कम्पनी अपनी इस नई मोटरसाइकिल में उपलब्ध करा रही है। तो चलिए जानते हैं New Bajaj Pulsar N250 Bike की पूरी डिटेल के बारे में।
New Bajaj Pulsar N250 Bike इंजन
कम्पनी द्वारा लॉन्च की शानदार बाइक पल्सर N250 में 248.7 cc सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन (Engine) उपलब्ध कराया गया है। यह बाइक 6 गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होती है। Bajaj Pulsar N250 Bike का इंजन 25.5 PS की पावर देता है और 21.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि काफी बड़ी टंकी है।
नए धाकड़ लुक साथ TVS Apache RR 310 Racing Edition लॉन्च, मिल रहे अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

Bajaj Pulsar N250 Bike फीचर्स
Bajaj Pulsar N250 बाइक को नई तकनीक के फीचर्स (Features) के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें राइडर की सुविधाओं और सेफ्टी का ध्यान रखा गया है। इस बाइक में ABS डिस्क ब्रेक, मोबाइल कनेक्टिविटी, रीडिंग मोड्स, सेल्फ् स्टार्ट और स्पीडोमीटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। और साथ ही स्विचेबल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डीआरएल, मैसेस अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लू टूथ कनेक्टिविट मिलती है।
Bajaj Pulsar N250 Bike माइलेज
बजाज की इस मोटरसाइकिल को 249.7 सीसी के इंजन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है, जोकि काफी पावर इंजन की श्रेणी में आता है। दमदार इंजन होने के बावजूद भी यह बाइक लगभग 35 किलोमीटर का माइलेज उपलब्ध करा सकती है।
Bajaj Pulsar N250 Bike कीमत
बंजाज पल्सर एन 250 बाइक की कीमत (Price) की बात करें तो यह मार्केट में 1.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत में मिलती है। जो कि अधिकतम 1,74 लाख रुपये की कीमत तक जाती है।