Toyota Innova Hycross  का नया धांसू GX (O)  Variant Launch, अब मिलेंगे ज्‍यादा फीचर्स और सेफ्टी

Toyota Innova Hycross GX (O) Variant Launched
  • 20.99 लाख रुपये से होगी कीमत की शुरूआत
  • नई इनोवा हाईक्रॉस देगी 16.13 kmpL का माइलेज  

Toyota Innova Hycross GX (O) Variant Launched: टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के पेट्रोल संचालित GX (O) वेरिएंट को लॉन्‍च कर दिया है। इस इनोवा की शुरूआती कीमत (Price) 21 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) है।

Toyota Innova Hycross का पेट्रोल में एक नया टॉप स्‍पेक GX (O) वेरिएंट है। टोयोटा ने हाईक्रॉस के इस New Varient को सात और आठ सीट कॉन्फिगरेशन में लॉन्‍च (Launch) किया है। जिसकी कीमत (Price) 20.99 लाख रुपये से 21.13 लाख रुपये के बीच रखी गई है। Hycross के पिछले टॉप स्‍पेक पेट्रोल GX वेरिएंट की तुलना में GX (O) में ज्‍यादा सुविधाएं दी गई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Toyota Innova Hycross GX (O) variant फीचर्स और इंटीरियर

Feature & Interior:  टोयोटा के हाईक्रॉस के GX (O) वेरिएंट में इसके दूसरे वेरिएंट GX की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके अलावा में वायरलेस एप्‍पल कार प्‍ले, 360 डिग्री सराउंट कैमरा, रियर सनशेड, रियर डिफॉगर और डुअल टोन इंटीरियर मिलने वाला है। इसके साथ ही Interior में सॉफ्ट टच्‍ डैशबोर्ड, डार्क चेस्‍टनट सॉफ्ट लेदर सीट्स, मेटल डेकोरेशन और सॉफ्ट टच लेदर दिया गया है।

इन्‍हें भी पढ़े… Mahindra Bolero Neo Plus Launched: अब भूल जाइये पुरानी 7 सीटर बोलेरो, कम दाम में आ गई 9 सीटर

Satety Feature: इसमें ऑटो होल्‍ड, 6 एसआरएस एयरबैग और ISOFIX एंकर और इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक्‍सटीरियर डिजाइन

Hycross GX (O) variant के Design में 16 इंच के अलॉय व्‍हील, एलईडी स्‍टॉप लैंप और इलैक्ट्रिक एडजस्‍ट को अपडेट किया गया है। और इसी के साथ रूफ एंड स्‍पॉइलर और ऑटो फोल्‍ड, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM नया देखने को मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पावरट्रेन

इसके Powertrain में 2.0 L TNGA गैसोलीन इंजन मिलता है। यह इंजन 205 nm का टॉर्क पैदा करता है और 172 bhp की पावर देता है। साथ ही इंजन 10 स्‍पीड अनुक्रमिक शिफ्ट के साथ डायरेक्‍ट शिफ्ट CTV और लॉन्‍च मैकेनिज्‍म के साथ उपलब्‍ध कराया गया है। वहीं बात करें तो इसके माइलेज (Mileage) की तो यह 16.13 kmpL की माइलेज देता है।

इनोवा हाइाक्रॉस की बेची 50 हजार कारें

बता दें कि Toyota क्‍म्‍पनी दावा करती है कि उसने 2022 में Innova Hycross 50 हजार से अधिक कारों को बेच चुकी है। कम्‍पनी टॉप स्‍पेक स्‍ट्रांग हाईब्रिड मॉडल, ZX (O) और ZX के लिए बुकिंग दोबारा शुरू कर दी है।  

इन्‍हें भी पढ़े…

Jeep ने लॉन्‍च किया compass का Turbo Petrol Engine Variant, मिलेगा पावर फुल इंजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment