Maruti अपनी नई Swift 2024 Facelift को इस तारीख को करेगी Launch, जाने डिटेल

मारुति सुजुकी कम्‍पनी ने अपनी नई Maruti Swift 2024 Launch Date कार के लिए की घोषणा कर दी है। कम्‍पनी इस कार को मई 2024 में लॉन्‍च करेगी।  

Maruti Swift 2024 launch Date
  • इस कार की कीमत 5.99 से 9.03 लाख रुपये होगी
  • इसके फीचर्स और इंटीरियर होगा अपडेटेड

Maruti Swift 2024 Launch Date: भारत में सबसे ज्‍यादा कार बिक्री मारुति की कारों की होती है। मारुति ने अपनी Facelift Swift कार को लॉन्‍च करने जा रही है और अब इसकी लॉन्‍च (Launch Date) की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। ग्राहकों को अपडेटेड 2024 Maruti Swift कार का काफी समय इंतजार था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं पिछले वर्ष मारुति सुजुकी कार सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक रही थी। बता दें कि, New Swift Dezire कार के बाहरी डिजाइन और केबिन में काफी बदलाव किये गये हैं। वहीं Maruti Swift 2024 Facelift के Price की बात करें तो यह 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक हो सकती है।

मारुति ने पिछले साल अपनी फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार को जापान में पेश किया था। वहीं, अब Maruti Swift 2024 Facelift Launch मई के महीने में होने जा रही है। लेकिन वहीं एक न्‍यूज वेबसाइट में छपी खबर के आधार पर इसकी Launching Date 9 मई को बताया गया है।

New Maruti Swift Side View

New Maruti Swift का बाहरी डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, क्रोम स्ट्रिप, एक इंटीग्रेटेड रडार मॉडयूल और बेहतर सुरक्षा सुविधाओं के अपडेट के साथ इसे लॉन्‍च किया जायेगा। वहीं यह बेहतरीन फीचर्स और नये इंजन के साथ इसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस ग्राहको को लुभायेगा। साथ ही इसमें नया टेल लैंप और एलईडी हैड लैम्‍प के साथ-साथ कई एडंवास बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 2024 Maruti Swift में अपडेटेड इंटीरियर और अलॉय व्‍हील दिया गया है जो बलेनो और फ्रैंक्‍स मॉडल के समान होंगे।

Maruti Swift 2024 Facelift डिजाइन

2024 Maruti Swift Back side Design

New Swift Dizire 2024 कार के बाहरी डिजाइन (Design) की बात करें तो इसमें नए डिजाइन वाले एलईडी हैडलैम्‍प, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल के साथ-साथ 16 इंच के अलॉय व्‍हील मिल सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सी आकार की टेललैम्‍प, डीआरएल और क्‍लैंप शेल हुड मिलने वाले हैं।

New Swift Desire पावरट्रेन

Maruti Suzuki की इस New Car में 1.2 लीटर Z सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलने की सम्‍भावना है। यह Engine 108 Nm टॉर्क जनरेट करता है और 83 bhp की पावर देता है। साथ ही इस कार का इंजन ऑटामेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन के विकल्‍प के रूप में उपलब्‍ध होगा। वहीं इसके माइलेज (Mileage) की बात करें तो प्रति लीटर पेट्रोल में 35 से 40 का माइलेज देती है। वहीं बता तें चले कि ऑफ-रोडिंग के शौक रखने वाले लोगों के लिए 4WD वेरिएंट को पेश किया है।

2024 Maruti Dizire Cabin.

2024 Maruti Dizire फीचर्स

Facelift Suzuki Swift के फीचर्स में (Feature) 9.0 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्राइड ऑटो एप्‍पल कार प्‍ले और एडवांस ड्राइवर असिस्‍टेंस सिस्‍टम (ADAS) जैसे सुविधा मिलने की सम्‍भावना है। इसके अलावा 2024 Facelift Swift में इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, छह एयरबैग, स्‍टार्ट स्‍टॉप बटन और 360 डिग्री कैमरा दिये जा सकते हैं।   

इन्‍हें भी पढ़ें…

यूरो स्‍पेक Citroen C3 Aircross का अपने अंदाज में हुआ अनावरण, क्‍या है इसमें खास देखें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Maruti Swift 2024 ने जापान NCAP क्रैश सेफ्टी परीक्षण पाई 4 स्‍टार रेटिंग, Launch Date नजदीक   

Leave a comment