
- फोर्ड द्वारा कराये गये ट्रेडमार्क एसयूवी की डिटेल आई सामने
- 1.8 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा जीटीडीआई इकोबूस्ट इंजन
- एयर बैग के साथ आधुनिक फीचर्स से होगी लैस
Ford Territory SUV: कार निर्माता कम्पनी Ford भारतीय मार्केट में फिर से वापसी कर रही है। फोर्ड ने एक नई एसयूवी के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। हाल ही में कम्पनी जिस एसयूवी के ट्रेडमार्क फाइल किया गया उसका नाम ‘Ford Territory SUV’ है। इससे जाहिर होता है कि कम्पनी कार मार्केट में एंट्री करने का फिर विचार किया है।
Ford Territory SUV: फोर्ड कम्पनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चेन्नई में मौजूद है। यही से कम्पनी नई एसयूवी का निर्माण करने जा रही है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि एक से अधिक कारों के लिए पेटेंट फाइल किया है और कम्पनी Ford के सेगमेंट कई कारें लॉन्च (Launch) करने की तैयारी कर रही है।

हाल ही मे, देश में फोर्ड की एंडेवर (एवरेस्ट) एसयूवी और रेंजर पिकअप देखा गया था। कम्पनी ने इन दोनों वाहनो के अलावा भी नए पेटेंट के लिए आवेदन किया है। कम्पनी के लिए एंडेवर एसयूवी और रेंजर पिकअप काफी शानदार मॉडलों में आते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि कम्पनी इन दोनों मॉडलों की रि-लॉन्चिंग भी कर सकती है। फोर्ड ने हाल ही में रेंजर पिकअप को देश में आयात किया है।
इन्हें भी पढ़ें… Mahindra Bolero Neo Plus दो वेरिएंट में Launch, बोलेरो नियो से ज्यादा ताकवर Engine

New Ford Territory SUV एसयूवी की जानकारी आई सामने
हाल ही में जो डिटेल सामने आई हैं वह Ford Territory SUV की है। फोर्ड टेरिटरी की लम्बाई 4.6 मीटर और एवरेस्ट (एंडेवर) से नीचे है। वहीं इस एसयूवी को महिन्द्रा की XUV700, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी कारों होने वाला है। वहीं जानकारी मिली है कि कम्पनी ने नये सेगमेंट के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम भी शुरू करवा दिया है।

Ford Territory SUV स्पेशिफिकेशन
Ford Territory SUV के स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिसप्ले मिलने वाला है।
इसके अलावा इसमें सॉफ्ट टच, पैनोरमिक सनरूफ, बडा बूट, छह एयरबैग, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, प्रीमियम साउण्ड सिस्टम के साथ ADAS तकनीक जैसे फीचर्स (Feature) इस SUV में दिखाई देने वाली है। साथ ही इसमें 19 इंच का अलॉय व्हील, शार्कफिस एंटीना और पैनोरमिक सनरूप दिया जायेगा।
Ford Territory SUV इंजन
इस Territory में पावरट्रेन, 1.8 लीटर की क्षमता के साथ जीटीडीआई इकोबूस्ट इंजन (Engine) मिलने वाला है। यह इंजन 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा और 190 की हॉर्स् पावर जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन में 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें…
अभिनेत्री Kusha Kapila के घर आया नया मेहमान Marcedes Benz E Class, इसकी कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश