- नई मारुति डिजायर में मिलेंगे आधुनिक तकनीक के फीचर्स
- इसमें मिल सकता मारुति स्विफ्ट का इंजन
- 6.49 लाख रुपये की हो सकती है शुरूआती कीमत
2024 Maruti Dzire: जैसा की आप जानते हैं मारुति सुजुकी भारत दिग्गज कार निर्माता कम्पनियों में शामिल है और कम्पनी की Maruti Dzire पॉपुलर कारो में आती है। कम्पनी भारत में मारुति डिजायर का अपडेट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार को नई जनरेशन के तहत नई तकनीक के फीचर्स से लैस किया जायेगा। यह मौजूदा Maruti Dzire के मुकाबले और धांसू कार होने जा रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह डिजायर 15 अक्टूबर को लॉन्च (Launch Date) होने जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। New मारुति डिजायर की भारत में टेस्टिग की जा रही है। वहीं परीक्षण (Testing) के दौरान इसमें पैनोरमिक सनरूफ को देखा गया है, जो कि आज के समय में ट्रेंड कर रहा है। तो चलिए आपको बतातें हैं, 2024 Maruti Dzire के फीचर्स, इंजन और अन्य जानकारी के बारे में।
2024 Maruti Dzire डिजाइन
New Gen मारुति डिजायर हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर बेस्ड कार है। इस कार में बाहरी रूप से बड़े बदलाव मिलने वाले हैं। जिसके अन्तर्गत क्लेम शेड बोनट, नए डिजाइन के साथ अलॉय व्हील, अपडेटेड डोर्स, अपडेट किया हुआ बम्पर और फ्रट ग्रिल मिलने की उम्मीद है। वहीं कम्पनी इस कार को कई कलर विकल्प के साथ भी पेश कर सकती है।
ये भी पढ़ें…धाकड़ अवतार में आ रही New Hyundai Alcazar एसयूवी, इस दिन होगी लॉन्च, हुआ परीक्षण
New Gen Maruti Dzire फीचर्स
वहीं 2024 मारुति डिजायर के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है। साथ ही, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रेाल, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधा के साथ रियर ऐसी वेंट और नए डिजाइन-कलर के साथ अपहोल्स्ट्री मिल सकती है।
इसके अलावा कम्पनी सेफ्टी का भी पूरा-पूरा ख्याल रखेगी, जिसके अन्तर्गत सभी सीटों के लिए एयरबैग मिल सकते हैं और 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और ADAS तकनीक से जुडे फीचर्स मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें…Yamaha R15 और R15M बाइक नए कलर में हुई पेश, पहले मिल रहा पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स
New Maruti Dzire इंजन
सम्भावित तौर पर मारुति कम्पनी अपनी इस नई Dzire कार में Z सीरीज का 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रेाल दे सकती है। बता दें कि यह इंजन (Engine) मौजूदा स्विफ्ट कार में भी मिलता है। इसके साथ ही 2024 Maruti Dzire को मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के तौर पर पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है नई डिजायर लगभग 25.75 किलोमीटर का माइलेज ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.8 का माइलेज देने में सक्षम होगी।
ये भी पढ़ें… मर्सिडीज ने किया Maybach SL 680 का अनावरण
2024 Maruti Dzire कीमत
अगली पीढ़ी की Maruti Dzire कार को 6.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया जायेगा। वहीं इसकी अधिकतम कीमत 9.56 लाख रुपये हो सकती है।