New Gen Maruti Swift 2024 Booking: मारुति ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही इसका नया टीजर भी जारी किया गया है।
- इसका केबिन फ्रोंक्स और बलेनों के समान
- टोकन मनी 11 हजार रुपये
New Gen Maruti Swift 2024 Booking: मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट 9 मई को लॉन्च (Launch) होने जा रही है। वहीं मारुति ने इसका नया टीजर जारी कर दिया है। इसके अलावा कम्पनी द्वारा नई स्विफ्ट कार के लिए बुकिंग (Booking) भी शुरू कर दी गई है और बुकिंग के लिए टोकन मनी 11000 रुपये है।
इस कार बुकिंग ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है। बता दें कि भारत में आने वाला मारुति स्विफ्ट का यह नया मॉडल चौथी पीढ़ी (Forth Generation) का मॉडल होगा, जो आधुनिक फीचर्स और डिजाइन में शानदार होने जा रहा है।
New Gen Maruti Swift 2024 बाहरी डिजाइन और इंटीरियर
चौथी पीढ़ी के मारुति स्विफ्ट बाहरी डिजाइन (Exterior Design) में उसकी उभरी नाक और गोलाकार सरफेस के डिजाइन को पुराने स्विफ्ट मॉडल की तुलना में अपडेट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार New Swift Car अलग तरह के बम्पर और मिश्र धातु व्हील के साथ आने वाली है। वहीं यह कार मौजूदा स्विफ्ट से थोड़ी लम्बी भी होगी।
वहीं इसका इंटीरियर डिजाइन (Interior) काफी बदला हुआ नजर आने वाला है। इसका केबिन फ्रोंक्स और बलेनों के समान लगता है। इसमें डैशबोर्ड पैनल और 9.0 इंच टचस्क्रीन कुछ अलग होने वाला है।
इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट यूनिट, टॉगल स्विच के साथ एचवीएसी कंट्रोल, दरवाजों पर स्विचगियर और और स्टीयरिंग व्हील में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं सुरक्षा (Safety) की दृटि से इसमें 6 एयरबैग् और ईएसपी जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी
New Maruti Swift 2024 पावरट्रेन
चौथी जनरेरेशन की स्विफ्ट में बिल्कुल नया इंजन (Engine) मिलता है। इसमें 1.2 लीटर, तीन सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन की आउटपुट K12 चार सिलेण्डर इंजन के समान 113 एनएम और 90 बीएचपी पावर जनरेट करेगा और इसी के साथ ही माइल्ड हाईब्रिड तकनीक भी ऑफर की जा सकती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मारुति के मौजूदा मॉडल में दिये जाने वाले 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर को अपग्रेड किया जायेगा या नहीं।
2024 Maruti Swift Bookings Open At Rs 11k Ahead of Launch – First Official Teaser https://t.co/WbznOxkLS9 pic.twitter.com/nndBYpv73h
— RushLane (@rushlane) May 1, 2024
New Gen Maruti Swift 2024 कीमत
New Maruti Swift की कीमत की बात करें तो 6.24 लाख रुपये से 8.83 लाख रुपये एक्स शोरूम के मध्य होने जा रही है। बतों दे कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपने मौजूदा मॉडल की कीमत को बढ़ाया है। ऐसा माना जा रहा है कि नई मॉडल की कीमत को तुलनात्मक कम महंगा दिखाने के लिए ऐसा किया गया है।
New Gen Maruti Swift 2024 Rivals
New Gen Maruti Swift 2024 का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, सिट्रोएन सी3, टाटा टियोगा जैसी कारों से होने जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें…
अब Thar का खेल खत्म, Force Gurkha 5 Door आयेगा इस दिन, पूरी जानकारी का पर्दाफास
Toyota New EV Unveiled: टोयोटा लाने जा रहा BZ3C और BZ3X ईवी, गजब का डिजाइन