New Gen Maruti Swift 2024: नई मारुति स्विफ्ट कार को डीलरों के पास पहुंचना शुरू हो गया है। इसी के साथ कार के डिजाइन और पूरे फीचर्स का खुलासा हो गया है।
- मौजूदा नई स्विफ्ट का मौजूदा स्विफ्ट कार से 3 किलोमीटर माइलेज ज्यादा
कई सालों से मारुति सुजुकी की शान रही स्विफ्ट कार का नया जनरेशन मॉडल जल्द ही लॉन्च (Launch) होने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग 9 मई 2024 को होगी। वहीं इसकी बुकिंग की शुरूआत पहले ही हो चुकी है। बुकिंग का टोकन राशि 11 हजार रुपये निर्धारित है।
चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट (New Gen Maruti Swift 2024) कार डीलर (Dealer) के पास पहुंचना शुरू हो गई हैं और डीलर के पास इस कार के आ जाने के बाद इसके डिजाइन और सभी फीचर्स का पूरी तरह खुलासा भी हो गया है। यह कार शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ ग्राहकों को मिलने जा रही है। तो चलिये जानते इसकी पूरी जानकारी के बारे में।
New Gen Maruti Swift 2024 Exterior Design
Maruti Suzuki Swfit के पुराने मॉडल का अच्छा बोलबाला रहा है। लेकिन अब जब कम्पनी ने पुराने मॉडल अपग्रेड करते हुए चौथी पीढ़ी (Forth Generation) का मॉडल ला रही है तो Swift मॉडल भारतीय बाजार के साथ विदेशी बाजारों में भी धूम बचाने जा रहा है। इसमें बोनट, ग्रिल, शॉर्प बम्पर और पॉलीगोनल फॉग लैंप हाउसिंग को नया डिजाइन दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें…Maruti ने शुरू की New Gen Swift 2024 बुकिंग शुरू, जानें पूरी जानकारी
इसके साथ ही एलईडी प्रोजेक्टर हैंडलैम्प, एलईडी फॉग लैंप और नया अलॉय व्हील मिलने जा रहा है। वहीं सी-पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल को रेगुलर यूनिट के साथ बदला गया है और शीट मेटल पैनिंग में बदलाव करते हुए साइड प्रोफाइल को बढ़ाया है। इसके अलावा पीछे की ओर सिग्नेचर रैंप अराउंड डिजाइन उपलब्ध होता है।
New Gen Maruti Swift 2024 Cabin And Features
New Gen Maruti Suzuki 2024 हैचबैक में 3 पॉइंट सीट बेल्ट और डिजिटल एसी पैनल, टाइप A और टाइप C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट, शामिल है। इसके साथ ही 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आकमिस सराउंड सेंस और सुजुकी कनेक्ट कनेक्टिविटी सिस्टम मिलता है।
इन्हें भी पढ़ें…वाह रे किसान! भरवाया पेट्रोल और मिल गई चमचमाती कार, कैसे खुली किस्मत जानें
Safety Features
New Generation स्विफ्ट कार में सेफ्टी के अन्तर्गत आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें 6 एयरबेग, हिल होल्ड कंट्रोल और ईएसपी जैसे फीचर्स दिये गये हैं। वहीं New Swift 2024 का NCAP में सेफ्टी क्रैश परीक्षण (Crass Test) हो चुका है। इसके परीक्षण के अन्तर्गत कार को 4 स्टार रेटिंग हासिल हुई है।
2024 Maruti Swift Engine And Mileage
मारुति की इस Swift कार में जेड सीरीज, 3 सिलेंडर इंजन (Engine) दिया गया है। यह इंजन 112 एनएम की पावर जनरेट करता है और 81.6 पीएस की पावर देता है, इसके साथ ही यह इंजन कम RPM होने के बावजूद हाई टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
वहीं New Maruti Swift 2024 में माइलेज (Mileage) मौजूदा स्विफ्ट से 3 किलो मीटर ज्यादा है। यानी न्यू जनरेशन मॉडल एक लीटर पेट्रोल में 25.72 किेलो मीटर का माइलेज देती है। वहीं नई स्विफ्ट कार पर्यावरण के अनुकूल भी होने जा रही है क्योंकि इसमें इंजन से उत्सर्जन कम है।