चीन की मार्केट में  लॉन्‍च हुआ Honor X60i धाकड़ स्‍मार्ट फोन, तीन मैमोरी विकल्‍प के साथ 7.6 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले

चीन की ऑनर (Honor)  कम्‍पनी ने चीन की मार्केट में अपना नया फोन Honor X60i  लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। Honor X60i स्‍मार्ट मोबाइल फोन को चीन की मार्केट में तीन स्‍टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Honor X60i powerful smart phone launched in the Chinese market, with a big 7.6-inch display and three memory options

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honor X60i : चीन की ऑनर (Honor)  कम्‍पनी ने चीन की मार्केट में अपना नया फोन लॉन्‍च (Launched) कर दिया है, जिसका नाम ‘ऑनर एक्‍स 60 आई’  है। यह अधिकतम 12GB रैम और काफी बड़े साइज के साथ मार्केट में आया है, जिसमें 8 जीबी एक्‍सटर्नल रैम सपोर्ट मिलता है और यह तीन मैमोरी वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध हो रहा है।

साथ ही ऑनर X60i में 50MP कैमरे के साथ लम्‍बे बैकअप वाली बैटरी भी उपलब्‍ध कराई गई है। अभी यह फोन सिर्फ चीन के मार्केट में ही बेचा जायेगा। यह फोन 7.18mm पतला है और इसका वजन 172 ग्राम है।

रैम8GB, 12GB
स्‍टोरेज3 स्‍टोरेज विकल्‍प
प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्‍सल
बैटरी 5000mAh
________Specification

Honor X60i कीमत  

Honor X60i स्‍मार्ट मोबाइल फोन को चीन की मार्केट में तीन स्‍टोरेज के साथ पेश किया गया है। जिसमें 8जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज वाला फोन 16,160 रुपये में मिल रहा है।

वहीं दूसरा स्‍टोरेज वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी मोबाइल फोन 18,480 रुपये में उपलब्‍ध हो रहा है।

वहीं इसका टॉप मॉडल 12 जीबी+ 512 जीबी मैमोरी के साथ Honor X60i Mobile 20 हजार 700 रुपये में मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें..भारत में 12जीबी रैम के साथ POCO F6 Deadpool Edition लॉन्‍च, फोन के पीछे मिलता डेडपूल और वूल्‍वरिन का ग्राफिक्‍स डिजाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Honor X60i phone display

Honor X60i कलर वेरिएंट और भारत में लॉन्‍च तारीख

ऑनर एक्‍स 60 आई के कलर वेरिएंट की बात करें तो यह चार विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध है, जिसमें क्‍लाउंड ब्‍लू, मून शेडा व्‍हाइट, मैजिक नाइट ब्‍लेक और कोरल पर्पल कलर शामिल है। वहीं बात की जाये भारत में लॉन्चिंग तो अभी ऑनर कम्‍पनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि यह भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Moto G85 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, मिल रहा 50MP मैन कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी

Honor X60i  डिस्‍प्‍ले और प्रोसेसर

Honor X60i मोबाइल फोन में 7.6 इंच अमोल्‍ड डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 2412 x 1080 रेजॉल्‍यूशन मिलता है। साथ ही डिस्‍पले डिस्‍प्‍ले में 3420Hz PWM डिमिंग और 2000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।

वही प्रोसेसर (Processor) की बात करें तो यह ऑक्‍टा कोर मीडिया टेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 2.4 GHz की हाई क्‍लॉक स्‍पीड मिलती है।

Honor X60i Video

रैम और स्‍टोरेज

Honor X60i Mobile को दो रैम वेरिएंट के साथ तीन स्‍टोरेज विकल्‍प मिलते हैं, जिसमें 12 जीबी रैम + 256जी बी मैमोरी,  8 जीबी रैम + 256 जीबी स्‍टोरेज और 12 जीबी+ 512 जीबी मैमोरी शामिल है।

इन्‍हें भी पढ़ें…OPPO के दो फोन Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G भारत में हुए लॉन्‍च

प्राइमरी कैमरा और फ्रंट कैमरा

इसमें प्राइमरी कैमरा (Camera) के लिए 50MP का मैन सेंसर के साथ 2MP मैक्रो लैंस मिलता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्‍फी हेतु 8 मेगा पिक्‍सल का कैमरा उपलब्‍ध कराया गया है।

बैटरी बैकअप

इस फोन में लम्‍बी बैटरी बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है और फास्‍ट चार्जिंग हेतु 35W का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

ऑपेरेटिंग सिस्‍टम

ऑनर X60i में एंड्रायड 14 पर आधारित Honor Magic OS 8.0 ऑपेरेटिगं सिस्‍टम मिलता है।

अन्‍य फीचर्स

Honor X60i फोन के अन्‍तर्गत अन्‍य फीचर्स में ब्‍लूटूथ 5.1, डुअल सिम स्‍लॉट 4G+5G, डुअल नॉइज रिडक्‍शन, 3.5mm हैडफोन जैक और धूल पानी से बचाने हेतु IP64 रेटिंग मिलती है।  

Leave a comment