
- नई हुंडई एक्सटर में पुराने मॉडल से किया गया काफी बदलाव
- मैनुअल ट्रांसमिशन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सीएनजी में भी उपलब्ध
हुंडई कम्पनी ने अपनी कार New Hyundai Exter के नये मॉडल को पेश कर दिया है। कम्पनी द्वारा इस कार को शानदार डिजाइन किया गया है और इसके फीचर्स में आधुनिक तकनीक का ध्यान रखा गया है, जिससे यह कार काफी लाजवाब देखाई दे रही है।
हुंडई ने पुराने फीचर्स में बदलाव करते हुए इसमें इंप्रूवमेंट किया है। वहीं इसके डिजाइन और तकनीक की वजह से लोग इसकी ओर आकर्षित होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
New Hyundai Exter First Look Design

हुंडई एक्सटर की बाहरी डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर वाइ फंक्शन हैडलैम्प दी गई है। इसके अलावा इसमें सिग्नेचर एच एलईडी डीआरएल, सिग्नेचर एच टेल लैम्प और पैरामेट्रिक फ्रंट ग्रिल देखने को मिलता है। और साथ ही इसमें शानदार फ्रंट स्किड प्लेट और डायमंट अलॉय व्हील मिलता है। इसके अलावा यह कार कई अलग-अलग कलर वेरिएंट के विकल्प में उपलब्ध होगी।
New Hyundai Exter dimension–
Parameters | Details |
Length | 3,815 mm |
Width | 1,710 mm |
Height | 1,631 mm |
Wheelbase | 2,450 mm |
New Hyundai Exter Features & Interior

हुंडई एक्सटर Cabin को काफी प्रीमियम बनाया गया है। केबिन के अन्तर्गत आने वाले डिजाइन और फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस कार में ड्राइवर के साथ पैसेंजर भी काफी ज्यादा कम्फर्ट और लग्जरी फील करेंगे। कार में काफी बड़ा बूट स्पेस दिया गया है और साथ ही इसमें काफी सुन्दर दिखने वाला सनरूप उपलब्ध कराया गया है। इस सनरूफ को स्मार्ट इलेक्ट्रिक वॉइस इनेबल से ऑपरेट किया जा सकता है, साथ ही केबिन की फर्निंशिंग सेमी लेदर से की गई है।
वहीं इसमें एक बड़ा 8 इंच का टच् स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें प्रीमियम साउण्ड सिस्टम, अट्रेक्टिव डेशबोर्ड, एडजस्टेबल सीट, सेफ्टी के लिए एयर बैग और आपको इसमें ऑटोमेटिक टैम्प्रेचर कंट्रोलर भी मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटिड कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर मिलने वाला है।

New Hyundai Exter Engine & Mileage
Hyundai Exter Engine की इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 113.8 Nm का टॉक जनरेट करता है और 82 bhp का पावर देता है। यह इंजन 4 सिलेण्डर के साथ आता है यानी कार का इंजन चारों पहियो को पावर देगा, जिससे आप गाड़ी को आसानी कैसी भी जगह पर चला पायेंगे। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सीएनजी में भी उपलबध कराई जा रही है।
वहीं कार के माइलेज की बात करें तो ARAI के अनुसार इसका माइलेज 19.20 से लेकर 27.10 kmpl तक है। जो काफी बेहतरीन माइलेज की श्रेणी में आता है।
New Hyundai Exter Price
हुंडइ्र एक्सटर कार का प्राइस अलग-अलग वेरिएंट और उनके कलर के आधार पर भिन्न हो सकता है। इस कार की कीमत की शुरूआत 6.12 लाख से होती और इसका अंतिम प्राइस 10.28 लाख रुपये है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस होगा है।
Hyundai Exter Safety Features
हुंडई एकसटर में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते और बाकी ट्रीम्स में 26 फीचस्र मौजूद हैं। वहीं कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयर बैग दिये गये है। इसके अलावा इसमें हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल सिस्टम्, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इन्हें भी पढ़ें…
New Hyundai Santa Cruz 2025 धांसू इंटीरियर और फीचर्स आये सामने, जानिए कितना हुआ बदलाव
New Kia Seltos HTK+ के 2 ऑटोमेटिक वेरिएंट हुए Launch, पैनोरमिक सनरूफ से कार और भी हुई प्रीमियम