Hyundai Grand i10 Nios Corporate का सस्‍ता वेरिएंट लॉन्‍च, कीमत मात्र 6.93 लाख, सुविधाएं जानकर हो जायेंगे हैरान  

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition car launched, price only Rs 6.93 lakh, you will be surprised to know the features

हुंडई मोटर्स कम्‍पनी ने अपनी नई और सबसे सस्‍ती कार Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition  को बाजार में उतार दिया है। हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए इसकी कीमत  (Price) की शुरूआत 6.93 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से निर्धारित की है जो‍कि की एक प्राइवेट कर्मचारी और सरकारी नौकरी वाले मध्‍यम परिवार के व्‍यक्ति के बजट में होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट संस्‍करण को कम्‍पनी द्वारा कई बदलावों के साथ लॉन्‍च (Launch) किया गया है। हुंडई की यह New Car मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के रूप में उपलब्‍ध कराई गई है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत, मैनुअल ट्रांसमिशन से थोड़ी ज्‍यादा होने वाली है। इसके अलावा Hyundai Motors अपने ग्राहकों कार खरीदने पर ऑफर भी दे रही है जिसके अन्‍तर्गत 7 साल की वारंटी एक्‍सटेंडेड और तीन साल की वांरटी मानक पर दे रही है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Fron View.

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition Price

ट्रासमिशन   कीमत
मैनुअल ट्रांसमिशन  6.93 लाख (एक्‍स शोरूम)
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  7.58 लाख  (एक्‍स शोरूम)
_____Highlights

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन डिजाइन & Specification

Hyundai  कम्‍पनी न्‍यू कार Grand i10 Nios Corporate Edition Design के डिजाइन (Design) को सात कलर वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध करा रही है। वहीं फ्रंट ग्रिल को पियानो ब्‍लैक रंग के विकल्‍प में उपलब्‍ध कराया जा रहा है। इस कार में 15 इंच का डुअल टोन स्‍टील व्‍हीलस मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हैड लैम्‍प, एलईडी डीआरएल और इसके हैंडल और मिरर को बॉडी कलर में रखा गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Back View.

वहीं इसके इंटीरियर (Interior) की बात करें तो इसके केबिन को डुअल टोन ग्रे शेड दिया गया है। साथ ही, इसमें फूटवेल लाइटिंग, फ्रंट रूम लैम्‍प और इसकी सीट काफी एडजस्‍टेबल दी गई हैं और इस कार की सीट में बैक पॉकेट भी मिलने वाला है।

इन्‍हें भी पढ़ें … Hyundai i20 N Line FaceLift का आया नया धांसू Update version,और भी ज्‍यादा Sporty अंदाज के साथ Launch

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन Color विकल्‍प

हुडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस कार के लिए ग्राहकों को कई कलर ऑप्‍शन चुनने का अवसर दे रही है। Hyundai New Car में 7 कलर मिलने वाले हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • टाइफून सिल्‍वर
  • टाइफून ग्रे
  • फियरी रेड
  • स्‍पार्क एटलस व्‍हाइट
  • ग्रीन
  • अमेजन ग्रे
  • टील ब्‍लू

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Feature.

इस कार के फीचर्स (Feature) की बात की जाये तो इसमें स्‍टीरियरिंग व्‍हील माउंटेड कंट्रोल, 17.14 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एसी वेंट यूएसबी टाइप सी चार्जर जैसे फीचर्स इसमें दिखाई देते हैं। इसके अलावा हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन में ऑटो अप डाउन ड्राइवर विंडो, चार हाई क्‍वालिटी साउण्‍ड स्‍पीकर, पैसेंजर वैनिटी मिरर के साथ एक यूएसबी और ब्‍लूटूथ कलेक्टिविटी मिलती है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशसन Powertrain

New Hyunda Grand i10 Nios Corporate Edition कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (Engine) मिलता है। इस इंजन में 112 एनएम का पीर्क टॉक जनरेट करने की क्षमता है और यह इंजन  82 Ps की पावर देता है। इसके अलावा ग्राहक को 4 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स और 5 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्‍स चुनने का अवसर दिया गया है, हालांकि दोनों गियरबॉक्‍स की कीमत अलग-अलग होने वाली है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार Hyunda  i10 Nios  कार की Mileage 16 kmh से ज्‍यादा मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

इन्‍हें भी पढ़ें …दिल ललचाने जल्‍द आ रही Hyundai Alcazar Facelift Car, गदर लुक के साथ बेहतरीन माइलेज और लक्‍जरी फील

Hyundai Motors New Car सेफ्टी फीचर्स

Hyundai कम्‍पनी ने कार में सेफ्टी का भी विशेष ध्‍यान रखा है। Safety के अन्‍तर्गत एक्‍सीडेंटल केस में खुद को बचाने के लिए 6 एयरबैग दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, सीट बैल्‍स रिमाइंडर सिस्‍टम और सेंट्रल लॉकिंग सिस्‍टम मिलता है और साथ ही इसमें डे एंड नाइट आईआरवीएम, EBD और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग फंक्‍शन जैसे Safety Feature इस कार में दिये गये हैं।

Leave a comment