नए मॉडल Hyundai Ioniq 5 N TA का हुआ खुलासा, बढ़ी पावर क्षमता और सुरक्षा   

New model Hyundai Ioniq 5 N TA with increased power and safety, details revealed

नए मॉडल में आयोनिक 5 से 37hp की पावर बढ़कर 687 hp हुई

Hyundai Ioniq 5 N TA: (Time Attack) हुंडर्ड मोटर्स ने ‘आयोनिक 5 एन’ का नया वर्जन का खुलासा (Revealed) कर दिया है। इस वर्जन का नाम ‘Hyundai Ioniq 5 N Time Attack’  है। यह कार 23 जून को आयोजित होने वाले कोलोराडो स्प्रिंग्‍स में अमेरिका के प्रसिद्ध पाइक्‍स पीक इंटरनेशनल हिल क्‍लाइम्‍ब में भाग लेने जा रही है। इस कार की अभी सिर्फ दो यूनिट को ही बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hyundai Ioniq 5 N TA Powertrain (पावरट्रेन)

Hyundai Ioniq 5 N TA में सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग के माध्‍यम से इसका आउटपुट को बढ़ाया गया है, जिसके चलते 37 hp पावर बढ़कर 687 hp हो गई है। इसकी पावर शक्ति के कारण हुंडई आयोनिक 5 का यह नया मॉडल अब तक की EV का सबसे पावरफुल मॉडल बनने जा रहा है।

Hyundai Ioniq 5

इसके साथ ही, इसमें ड्राइवर फीडबैक को और शानदार बनाने के लिए और इलैक्ट्रिक पाइक्‍स पीक रेस कारों के विशिष्‍ट सायरन को बदलने हेतु एन एक्टिव साउंड सिस्‍टम और स्‍पीकर का संशोधन किया गया है। पाइक्‍स पीक को अनुकूल करने हेतु नए शॉक एब्‍जॉर्बर, 18 इंच योकोहामा एडवान 005 स्लिक टायर, हाई डाउनफोर्स एयरोडायनामिक पैकेज और मोटर स्‍पोर्ट स्‍पेक ब्रेक को शामिल किया गया है, जिसके अन्‍तर्गत एक बडा रियर विंग के अलावा फ्रंट स्पिलटर और बहुत कुछ मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़ें…2024 Thar 5 Door: नए डिजाइन के साथ और भी धाकड़ होगी महिन्‍द्रा THAR, 10.25 इंच स्‍क्रीन के साथ नए तकनीक के फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 N TA अतिरिक्‍त सेफ्टी

वहीं अतिरिक्‍त सुरक्षा हेतु एक रेकारो प्रो एसपीए हंस सीट, एक पीपीआईएचसी स्‍पेशिफिकेशन रोल केज, ईवी अग्नि शमन प्रणाली और सबेल्‍ट 6 पॉइंट हंस सेफ्टी हार्नेस आदि सुविधाओं को जोड़ा गया है।

Hyundai Ioniq 5 N TA Spec Battery And Range (बैटरी और रेंज)

आयोनिक 5 N Time Attack में रेगुलर मॉडल आयोनिक 5 एन के जैसा ही 84 kwh का बैटरी पैक मिलता है, लेकिन अभी एनटी ए मॉडल की रेंज स्‍पष्‍ट नहीं है। लेकिन बात करें Ioniq N 5 मॉडल की रेंज की तो इसमें 448 किेमी की रेंज की दावा किया जाता है। यह EV 0-100 kmph की स्‍पीड 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्‍पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है।

Hyundai Ioniq 5 N TA Price (कीमत)

भारत में हुंडई आयोनिक 5 मॉडल स्‍टेंडर्ड RWD कॉन्फिगरेशन के साथ पेश होता है। इसकी मार्केट में 46.05 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) कीमत है। लेकिन इसके नए आयोनिक 5 N TA की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नही हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

धांसू डिजाइन के साथ Jeep Meridian Facelift होगी लॉन्‍च, परीक्षण में हुआ खुलासा, मिलेगी ADAS तकनीक और पावरफुल इंजन  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment