
- कैबिन के कई फीचर्स को आधुनिक फीचर्स में बदला
- ड्राइवर का डिजीटल डैशबोर्ड भी हुआ अपडेट
New Hyundai Santa Cruz 2025: हुंडई ने अपनी नई सांता क्रूज कार को पेश (Unveiling) कर दिया है। इस कार को अनवील ‘न्यूयॉर्क ऑटो शो’ (New York Auto Show) के दौरान किया गया है।
नई सांता कार के बाहरी डिजाइज, केबिन और फीचर्स को काफी अपडेट किया गया है। और साथ ही इसमें 2.5 लीटर का काफी पावर इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा फ्रंट के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा। और यह कार जल्द ही लान्च (Launch) होने की सम्भावना है।

New Hyundai Santa Cruz 2025 Design & Exterior
सांडा क्रूज को आकर्षक डिजाइन देने के लिए इसके फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें एक नया अपडेटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग के साथ इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील भी देखने को मिलेगा। इसका डिजाइन हुंडई टक्सन से काफी मेल खाता है। इसके रियर में सामान कैरी करने लिए एक बड़ा बूस्ट स्पेश दिया गया है। साथ कार के रियर में रखने गये सामान को ओपर या बंद रखने का ऑप्शन भी इसमें दिया गया है।

New 2025 Hyundai Santa Cruz Engine
New Hyundai Santa Cruz 2025 में इंजन 2.5 लीटर डायरेक्ट इंजेक्टेड इन लाइन चार सिलेंडर के साथ आता है जिसमें 245 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है और यह 191 की हॉर्स पावर के साथ आता है। इसके अलावा यह 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
वहीं यह दूसरे इंजन 2.5 लीटर, डायरेक्ट इंजेक्टेड टर्बोचार्ज्ड में भी उपलब्ध होता है। जो कि 220 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है और 281 हॉर्स पावर के साथ आता है। साथ ही इसमें 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है जो कि डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं इसके ट्रांसमिशन को मैनुअल गियरबॉक्स में बदलने के लिए स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स दिये गये हैं।

New Hyundai Santa Cruz 2025 Interior And Features
वहीं बात करें इसके इंटीरिचर्स और फीचर्स की तो इसमें एक अपडेटिड फोल्डेबल डिस्प्ले दिया है, जिसमें 12.3 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम और 12.3 इंच के इंफोर्मेशन क्लस्टर समायोजित किया गया है। इसमें 12.3 का टच स्क्रीन एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले स्पोर्ट सिस्टम भी मिलता है।
वहीं New 2025 Hyundai Santa Cruz के एर्गोनॉमिक्स सेंटर स्टैक नियंत्रों में बदलाव किया गया है और इसके साथ इसमें फिजिकल स्विचगियर को शामिल किया गया है। इसके इलावा इसमें एक अपडेटिड थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
New Hyundai Santa Cruz 2025 Price
न्यू सांता क्रूज के प्राइस की बात करें तो एक अनुमान के आधार पर यह कार लगभग 28000 डॉलर में उपलब्ध हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
World Car Awards 2024: Kia की इस कार ने सभी के पछाड़ा, बनी दुनिया की बेस्ट Electric Car
दिल ललचाने जल्द आ रही Hyundai Alcazar Facelift Car, गदर लुक के साथ बेहतरीन माइलेज और लक्जरी फील