iQOO Z9 Turbo+ 5G फोन में मिलेगा हाईस्‍पीड प्रोसेसर, इस दिन हो सकता है लॉन्‍च

iQOO Z9 Turbo+ 5G जल्‍द लॉन्‍च कर सकती है। इस मोबाइल फोन के प्रोसेेेसर डिटेल का खुलासा हुआ है।

iQOO Z9 Turbo + 5G phone will have high-speed processor, may be launched on this day

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iQOO Z9 Turbo+ 5G: आइकू कम्‍पनी मोबाइल फोन मार्केट में जेड सीरीज के अन्‍तर्गत अब एक और नया स्‍मार्टफोन iQOO Z9 Turbo+ 5G लाने की तैयारी कर रही है। कम्‍पनी जेड सीरीज के अन्‍तर्गत iQOO Z9x, Z9x Turbo और Z9x को पहले ही मार्केट में उतार चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई है। वहीं माना जा रहा है कम्‍पनी जल्‍द ही iQOO Z9 Turbo+ 5G को लॉन्‍च (Launch ) कर सकती है। हालांकि मोबाइल फोन कम्‍पनी की ओर से फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसमें ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसमें 8 कोर प्रोसेसर के साथ 3.4 GHz क्‍लॉक स्‍पीड cortex X4 कोर, 2.0 वाले चार Cortex-A720 और 2.85GHz वाले तीन Cortex-X4 कोर को शामिल किया गया है।

iQOO Z9 Turbo+ 5G कीमत और लॉन्‍च तारीख

आगामी iQOO Z9 Turbo+ 5G की कीमत की बात करें तो अभी के समय में आईकू का iQOO Z9 5G फोन 19,999 रुपये में और iQOO Z9x फोन 12,999 रुपये में उपलब्‍ध होता है। वहीं अनुमान के आधार पर, iQOO Z9 Turbo+ 5G फोन की कीमत iQOO Z9 5G  और iQOO Z9x से ज्‍यादा हो सकती है।

इसके अलावा लॉन्‍च तारीख (Launch Date) की बात करें तो सम्‍भावित तौर पर इसे जुलाई 2024 में लॉन्‍च किया जा सकता है। लेकिन जुलाई माह में यह फोन भारत में लॉन्‍च नहीं होगा। पहले इसे चीन के बाजारों में लॉन्‍च किया जायेगा। उसके बाद अन्‍य बाजारों का नम्‍बर आयेगा।

ये भी पढ़ें…मची लूट ! वाटर प्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G में मिल रहा 64MP कैमरा और पावरफुल बैटरी, हुआ लॉन्‍च

iQOO Z9 Turbo स्‍पेशिफिकेशन

SpecificationFeature
डिस्‍प्‍ले 6.78 इंच
कैमरा50 मेगा पिक्‍सल
बैटरी6000 mAh
प्रोसेसर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रेगन 8 एस
स्‍टोरेज12+256GB, 16+512GB

आईकू कम्‍पनी के iQOO Z9 Turbo  मोबाइल फोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इससे माना जा रहा है कि आने वाला iQOO Z9 Turbo+ 5G फोन iQOO Z9 Turbo से भी बेहतरीन हो सकता है। तो चलिए जानते हैं  iQOO Z9 Turbo के स्‍पेशिफिकेशन के बारे में।

डिस्‍प्‍ले : जेड9 सीरीज टर्बो मोबाइल फोन में 6.78 इंच की डिस्‍प्‍ले 2800 x 1260 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन के साथ मिलता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रोसेसर: इस फोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्‍स पर बने क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रेगन 8 एस के साथ तीसरी जनरेशन का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर मिलता है, यह 3.0 गीगाहर्ट्ज क्‍लॉक स्‍पीड पर काम करता है और यह एड्रांयड 14 के साथ आता है।

कैमरा : iQOO Z9 Turbo में 50 मेगा पिक्‍सल का Sony LYT 600 कैमरा दिया गया है। और साथ ही इसमें 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगा पिक्‍सल अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।

बैटरी: इसमें काफी हाई पावर की बैटरी उपलब्‍ध कराई गई है। इसमें 6000 mAh बैटरी दी गई है। इस बैटरी को अधिकतम 80 वाट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

स्‍टोरेज : iQOO Z9 Turbo मोबाइल फोन दो मैमोरी स्‍टोरेज के साथ उपलब्‍ध होता है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्‍टोरेज उपलब्‍ध होती है। यह LPDDR5x रैम + UFS 4.0 स्‍टोरेज तकनीक पर आधारित है।

iQOO Z9 Turbo

Leave a comment