- जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन की कीमत 25.39 लाख रुपये
- कम्पनी ने इसे प्रीमियम और वल्यू एडीशन बनाया
jeep compass Night Eagle Edition Launch: अमेरिका की कम्पनी JEEP ने भारत में कम्पास कार का नाइट ईगल एडिशन को लॉन्च (Launch) कर दिया है। इस कार की कीमत (Price) लगभग 25.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है। Night Eagle Edition कार को तीन कलर में बाजार में उतारा गया है, जिसमें व्हाइट, रेड और बलैक रंग होगा। इसके अलावा इसके सभी वैरिएंट में ब्लैक रूफ ही रखा गया है। नाइट ईगल एडिशन के इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी ब्लैक कलर देखने को मिलेगा।
Jeep Compass Night Eagle Edition काफी स्पोर्टी लुक के साथ मिलन वाली है। इस कार को इसके पहले के मॉडल से और भी स्पोर्टी अंदाज में बनाया गया है। वहीं इस कार मुकाबला टाटा हैरियर डार्क एडिशन, महिन्द्रा XUV700 नेपोली ब्लैक एडिशन और एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉम जैसी कारों से देखने को मिलेगा
जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन Design & Feature
नाइट ईगल एडिशन तीन रंगों (Color) में मिलेगा वाला है, जिसमें रेड, व्हाइट और ब्लैक् होगा और इसके सभी वेरिएंट में लगभग ब्लैक कलर ज्यादा देखने को मिलेगा। साथ ही, इन सभी वेरिएंट में की रूफ को ब्लैक फिनिश में रखा गया है। इसके अलावा, इस कार में इसके फैक्टी फिटेड एलिमेंट को शामिल किया गया है, जिसमें ब्लैक रूफ रेल्स, ग्रिल रिंग्स, डेलाइट ओपनिंग्स (डीएलओ) और ब्लैक फिनिश को जोड़ा हैं।
इस स्पोर्टी कार में 18 इंच के अलॉय व्हील भी उपलब्ध कराये गये हैं। साथ इसके रियर में एंटरटेनमेंट यूनिट दिया गया है और साइड फेंडर पर ब्लैक आउट मोनिकर्स के साथ-साथ इसमें ड्राइव के लिए डैशकेम मिलने वाला है।
इन्हें भी पढ़ें… लग्जरी कारों का बाप LEXUS LM 350h Car लॉन्च, जाने इसके प्रीमियम फीचर्स
इसके अलावा इसमें अंडर बॉडी लाइटिंग, एम्बिएंट लाइट्स, दरवाजे के ट्रिम्स पर ब्लैक इंसर्ट, पैनारमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर मेजरमेंट और वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधां इसमें है।
जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन Price
Variant | Night Eagle’s Price |
Automatic Transmision | Rs 27.04 lakh |
Manual Transmision | Rs 25.04 lakh |
jeep compass Night Eagle Edition पावरट्रेन
जीप कम्पास नाइट ईगल एडिशन के इंजन (Engine) की बात करें तो इसमें 2 लीटर मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 170 पीएस की पावर पैदा करता है। इसके साथ 2 लीटर डीजल इंजन को 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध कराया गया है।
ग्राहकों को मिलेगा नया ड्राइविंग और मजेदार एक्सपीरियंस
Jeep India कम्पनी के ब्रांड निदेशक कुमार प्रियेश द्वारा बताया गया कि, ‘लॉन्च की गई जीप कंपास नाईट ईगल हमारे Jeep Compass के पोर्टफोलियों को आगे की ओर लेकर जाती है। यह कार भारत के ग्राहकों को मजेदार और एक नया ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी। जीप कंपास की नाइट ईगल एक लग्जरी SUV है जोकि प्रीमियम सुविधाओं से लैस और वैल्यू एडिशन है।’
उन्होंने आगे बताया कि ‘हम इस उल्लेखनीय SUV के साथ लोगों के रोमांच भरे ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने को उत्साहित हैं।’
बता दें कि, jeep compass Night Eagle Edition को ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव को शानदार बनाने के लिए कम्पनी ने इसमें फेरबदल किये है। इसे और भी प्रीमियम और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया हे। साथ ही, इस कार को तीन कलर वैरिंएट में भी उपलबध कराया गया है, जिसमें की ज्यादातर ब्लैक फिनिश देखने को मिलने वाली है।
‘