Jeep compass Turbo Petrol Engine Variant: जीप कम्पनी ने कम्पास कार के टर्बो पेट्रोल इंजन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च (Launch) कर दिया है। यह इंजन काफी पावरफुल इंजन है।
- जीप कम्पास 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 400 एनएम पावर के साथ उपलब्ध
- भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है जीप कम्पास का पेट्रोल इंजन
Jeep कम्पनी ने अपनी Compass के लाइन अप में एक वेरिएंट शामिल कर लिया है। कम्पनी ने jeep compass के पेट्रोल वेरिंएट को लॉन्च (Launch) कर दिया है। जीप कंपास ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को इंटरनेशनल बाजार में उतार दिया है। वहीं भारत के बाजारों में Jeep Petrol Engine के दो वेरिएंट Jeep Wrangler और Grand Cherokee पहले से उपलब्ध हैं।
Jeep compass Turbo Petrol Engine पावरट्रेन
जीप कम्पास के इस इंजन में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 400 nm की टॉर्क जनरेट करता है और 272 hp की पावर देता है। वहीं इस पेट्रोल वेरिएंट की इस कार में डायरेक्ट इंजेक्शन और एक डुअल VPT सेंटअप मिलता है।
यह कार 100 kmph की स्पीड मात्र 6.3 सेकेंड में पकड़ सकती है। साथ ही इस कार की टॉप स्पीड 228 kmph (Top Speed) हैं। jeep compass petrol Variant काफी पावरफुल क्षमता के साथ उपलब्ध कराया गया है और इसमें 300 mm की डिस्क ब्रेक दी गई हैं।
Jeep has added a new 2.0-litre turbo-petrol engine to the Compass line-up internationally. It produces 272hp and allows the SUV to go from 0-100kph in 6.3 seconds.
— Autocar India (@autocarindiamag) April 16, 2024
Tap below for more information⬇️https://t.co/0fgCLegwu4
जीप कम्पास टर्बो पेट्रोल इंजन की कीमत
Price: जीप कम्पास के इस पेट्रोल इंजन की कीमत (Price) को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन जीप कम्पास का 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्पोर्ट वर्जन पहले से मौजूद है, जिसकी कीमत 19.27 लाख रुपये है। लेकिन अब लॉन्च किये गये जीप कम्पास मॉडल में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है। वहीं इस कार की कीमत 25 से 27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें… Jeep compass Night Eagle Edition स्पोर्ट कार लॉन्च, जानें इस लक्जरी कार में क्या है खास
बता दें कि, भारतीय मार्केट में Jeep compass Petrol Variant अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन कम्पनी ने इस मॉडल को भारत में लाने तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि यही इस कार के petrol Variant को जीप भारत में लाती है तो ये ग्लोबल में लाये गये पेट्रोल इंजन से अलग हो सकता है। कम्पनी भारत में 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन ला सकती है। जो 185 hp की पावर के साथ आता है। जानकारी अनुसार कम्पनी ने इस पट्रोल इंजन को भारत में 2025 में लॉन्च कर सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी समय में जीप कम्पनी का Jeep Meridian मॉडल भी इस इंजन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि इसे आने में समय लग सकता है। लेकिन इससे पहले इसका फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फेसलिफ्ट वर्जन सालभर में आने की उम्मीद है।
इन्हें भी पढ़ें…
Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स
Lexus NX 350h Overtrail: लेक्सस की धांसू कार लॉन्च, THAR जैसा कलर, फीचर्स कर देंगे हैरान