भौंकाल मचाने आ रही New Jeep SUV 2025, सबकी होगी हवा खराब, कम कीमत में धांसू फीचर्स

New Jeep SUV 2025 is coming to create havoc, everyone's air is spoiled, low price and great features

  • जीप की नई एसयूवी में मिल सकता है 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • 5 सीटर और 7 सीटर के कॉन्फिगरेशन में आयेगी नई एसयूवी

New Jeep SUV 2025 Coming Soon: जीप इंडिया कम्‍पनी सिट्रोएन के साथ मिलकर नई Mid Size एसयूवी का का निर्माण कर रही है और जल्‍द भारतीय मार्केट में इसे लॉन्‍च (Launch) किया जा सकता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय बाजार में कई पॉपुलर मिड साइज कई एसयूवी मौजूद हैं, जिनमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्‍कोडा कुशाक, फॉक्‍सवैन टाइगुआन और किया सेल्‍टोस जैसी SUV के नाम शामिल हैं। वहीं अब अमेरिका की कार निर्माता कम्‍पनी JEEP भी मिड साइज (Mid Size SUV) एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार जीप इंडिया (Jeep India) कपनी ने मिड साइज एसूयवी बनाने के लिए सिट्रोन (Citroen) कम्‍पनी के साथ पार्टनरशिप की है जिसके चलते 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में एसयूवी निर्माण कर लॉन्‍च की जायेगी। आगामी SUV में हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस और कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन उपलब्‍ध होगी।

citroen c3 Aircross के समान होंगे New Jeep SUV में फीचर्स

ये भी पढ़ें… धूम मचाने आ रहा Mahindra Scorpio N का Adventure वेरिंएट, जानकारी का हुआ खुलासा  

New Jeep SUV 2025 स्‍पेशिफिकेशन

New Jeep SUV 2025 को लेकर सम्‍भावना जताई जा रही है कि 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 109 बीएचपी की पावर और 2.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा और साथ ही, यह 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प में उपलबध होगी। वहीं New Jeep SUV में कार का केबिन सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के समान फीचर्स उपलब्‍ध कराये जा सकते हैं।

New Jeep SUV 2025 Price

जीप इंडिया कम्‍पनी की New जीप एसयूवी 2025 Price की बात करें तो यह लगभग 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक में उपलबध कराई जा सकती है। यह एसयूवी जीप कम्‍पनी के लिए कम कीमत वाली यानी अफोर्डेवल एसयूवी होने जा रही है।

ये भी पढ़ें… 32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी

Jeep New SUV 2025 कब होगी लॉन्‍च ?

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह New Jeep SUV साल 2025 में लॉन्‍च (Launch) की जा सकती है। कम्‍पनी पहले ये भारत के बाजार में अपने 4 मॉडल की बिक्री कर रही है, जिसके अन्‍तर्गत जीप कंपास, जीप ग्रैंड चेरोकी, जीप मेरिडियन और जीप रैंग्‍लर मॉडल्‍स शामिल हैं। बता दें कि Jeep New SUV 2025 Launch Date को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Jeep SUV 2025 के भारतीय मार्केट में आ जाने से इसका मुकाबला (Rivals) महिन्‍द्रा स्‍कॉर्पियों और हुंडई क्रेटा से होगा। हाल के समय में यह दोनो एसयूवी भारत में सबसे आगे चल रही है।   

Leave a comment