
New Kia Carnival 2024 SUV: किआ कम्पनी जल्द अपनी कार सेगमेंट में किआ कार्निवल का नया वेरिएंट लॉन्च कर करने जा रही है। इसका डिजाइन काफी शानदार होने जा रहा है। कम्पनी इसकी लॉन्चिंग 2024 के अन्त तक कर सकती है।
New Kia Carnival 2024 SUV: किआ ऑटोमोबाइल कम्पनी लगातार अपनी गाडि़यो के सेगमेंट को बढ़ा रही है और एक के बाद एक एसयूवी का बाजार में लॉन्च कर रही है। कम्पनी ने अपनी किआ कार्निबल को 2023 के नम्बर माह में लॉन्च किया था। लेकिन अब कम्पनी इसका नया अपडेटे वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है Kia Canvial के नए वेरिएंट को कम्पनी 2024 के अन्त तक लॉन्च कर सकती है और कम्पनी इसे मौजूदा वेरिएंट से काफी दमदार बनाने जा रही है। इसमें पहले से ज्यादा धांसू इंजन भी मिलने की उम्मीद है और इस कार में आधुनिक फीचर्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स भी दिये जा सकते हैं। इस कार को 7 सीटर के साथ लॉन्च किया जायेगा। तो चलित जानते हैं New Kia Canvial 2024 के बारे में अधिक जानकारी।

New Kia Carnival 2024 Features
आगामी Kia Carnival 2024 के फीचर्स को लेकर माना जा रहा है कि किआ कम्पनी इसमें मोजूदा कार्निवल से अतिरिक्त फीचर्स उपलब्ध करायेगी, जिसमें नई तकनीक का प्रयोग होगा। इसमें 12.3 इंच डिस्पले, हेडअप डिस्प्ले, सेंट्रल स्क्रीन, रियर डैश कैमरा, और AC और ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ सेफ्टी में एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Kia Carnival 2024 Engine
किआ कार्निवल के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 201 एचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध कराई जा सकती है।

इसके अलावा इसके माइलेज (Mileage) की बात जायें तो इसको लेकर Kia Company की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एक अनुमान के आधार पर इसमें 20 Kmpl का माइलेज मिल सकता है।
Kia Carnival 2024 Price
यह कार बाहरी डिजाइन और फीचर्स से लेकर इंजन तक काफी शानदार होने जा रही है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो यह मौजूदा वेरिएंट से थोड़ी महंगी हो सकती है। माना जा रहा है इसकी कीमत 40 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये (एक्स शेारूम) तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें…
टॉप तीन शहरों की मारुति 2024 Swift On Road Price के साथ जानें कार की पूरी डिटेल