
- नई अपडेटेड किआ सोरेनटो की शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये हो सकती है
Kia Sorento 2025: साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता Kia कम्पनी अपनी Sorento को नया लुक देने की तैयारी कर रही है। यह अपडेटेड कार नए और आधुनिक तकनीक फीचर, लक्जरी डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन में पेश की जायेगी। जानकारी मिली है कि कम्पनी जल्द इस कार कोर ग्लोबल मार्केट में साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।
बता दें कि किआ सेगमेंट में किआ सोरेंटो एसयूवी साल 2002 से मौजूद है। Kia Sorento 2025 अपडेट वर्जन होने जा रहा है। कम्पनी इसे हाईब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध करायेगी। इस इंजन की कारें काफी पावरफुल होती हैं। और प्रदूषण भी कम करती हैं। और साथ यह कार कीमत के मामले में काफी महंगी भी होती है।

New Kia Sorento Features
माना जा रहा है कि Kia इसमें पहले से काफी ज्यादा आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ने जा रही है, जिसके चलते यह और लक्जरी अवतार में हो जायेगी। इसमें कम्पनी कनेक्टेड तकनीक, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर टेलगेट, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इसके अलावा इसमें 2 लेवल ADAS तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ, पावर टेलगेट, स्टार्ट स्टॉप बटन, 360 डिग्री कैमरा और एयर बैग जैसे फीचर्स दे सकती है, जो अब सेफ्टी के लिए मानस के रूप में हैं।
Kia Sorento 2025 Engine
Kia Sorento के इंजन की बात करें तो कम्पनी अपनी अपडेटेड कार को और जयादा दमदार बना सकती है। जानकार मिली है कि कम्पनी इसको हाईब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध कराने जा रही है। Kia Sorento में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिलने की सम्भावनाएं हैं। बता दें कि हाईब्रिड इंजन ईधन और इलैक्ट्रिक मोटर दोनों से संचालित किया जाता है।
Kia Sorento Car Price
किआ सोरेनटो की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के आधार पर इसकी कीमत (Price) लगभग 45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरूआती कीमत हो सकती है। बता दें हाईब्रिड इंजन वाली कारें महंगी होती है।
इन्हें भी पढ़ें…
ये भी पढ़ें… 32 kmpl माइलेज के साथ पेश होगा Swift CNG 2024 वेरिएंट, जानें पूरी जानकारी
इन्हें भी पढ़ें… New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी