New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी   

New Mahindra 3XO SUV Launch महिन्‍द्रा कम्‍पनी ने अपनी नई एसयूवी 3XO को लॉन्‍च कर दिया है। यह एसयूवी कई वेरिएंट और दो इंजन विकल्‍प के पेश की गई है।

  • दो इंजन और दो ट्रासमिशन विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध
  • बेहतरीन डिजाइन और अपडेटेड आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्‍च
  • 3XO एसयूवी 10 वेरिएंट मे मिलेगी
Mahindra 3XO SUV Launch

Mahindra 3XO SUV Launch: महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा काफी समय से अपनी नई XUV 3XO का टीजर वीडियो के माध्‍यम से एसयूवी की झलकियां दिखा रही थी। अब इंतजार करने का समय खत्‍म हो गया है। महिन्‍द्रा कम्‍पनी ने एक्‍सयूवी 3XO को लॉन्‍च (Launch) कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra New SUV के एक्‍टीरियर डिजाइन और इसके फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 3XO मॉडल को MX1, MX2, MX2, PRO, MX3, PRO, AX5L, AX7, AXY7 और AX5 वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडीएस जैसी आधुनिक तकनीक को इस एसयूवी में शामिल गया है।

Mahindra 3XO SUV Front

Mahindra 3XO SUV डिजाइन

वहीं बात करें इसके डिजाइन (Exterior Design) कि तो Mahindra 3XO SUV के फ्रंट में स्प्लिट एलईडी हैडलैंप और C-डिजाइन का एलईडी डीआरएल के साथ ब्‍लैक आउट ग्रिल और अपेडेटेड बम्‍पर मिलता है।

वहीं इसके रियर एरिया में कने‍क्‍टेड टेल लाइट्स के साथ XUV 3XO का लोगो लगा हुआ नया टेलगेट उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा वॉशर के साथ रियर वाइपर, रूफ रेल्‍स, रिफ्लेक्‍टर, बड़ा साइज का बम्‍पर और रियर डिफॉगर उपलब्‍ध कराया गया है।

Mahindra 3XO SUV Sunroof

Mahindra 3XO SUV केबिन और फीचर्स

वहीं Mahindra 3XO SUV Cabin में आधुनिक सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर बड़ा अपडेट किया गया है। जिनके अन्‍तर्गत 10.25 इंच का बड़ा टचस्‍क्रीन इफोटेनमेंट सिस्‍टम, ऑल डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाए मिलती है।

इसके अलावा 360 डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, रियर एसी वेंट, अपडेट सेंटर कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2ADAS तकनीक,  जैसी सुविधाएं (Feature) उपलब्‍ध होती हैं।

Mahindra 3XO SUV Cabin Feature

इसके साथ ही, इसमें 3XO में ADRENOX CONNECT की सुविधा विशेष तौर पर दी गई है और इसमें 80 से भी ज्‍यादा फीचर्स दिये गये हैं और इसमें रिमोट व्‍हीकल कंट्रोल, ट्रिम समरी, एलेक्‍सा बिल्‍ट इन, होम एलेक्‍सा और व्‍हीकल स्‍टेटस दिया गया है।

Mahindra 3XO SUV 2024 इंजन

महिन्‍द्रा 3XO में दो इंजन विकल्‍प उपलब्‍ध कराये गये हैं, इसके अन्‍तर्गत D15 VGT और mStallion G12 TGDi इंजन शामिल हैं। D15 VGT इंजन 300 एनएम का टॉर्क और 117 पीएस की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा दूसरे इंजन 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और 130 पीएस की पावर देता है। और दोनों इंजन में 6 स्‍पीड AlSiN ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन या 6 स्‍पीड ऑटोशिफ्ट प्‍लस गियरबॉक्‍स में उपलब्‍ध होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Engine1.2-litre turbo petrol1.2-litre T-GDi (direct injection)1.5-litre diesel
Power112 PS130 PS117 PS
Torque200 NmUp to 250 Nm300 Nm
Transmission6-speed MT, 6-speed AT6-speed MT, 6-speed AT6-speed MT / 6-speed AMT
Claimed fuel economy18.89 kmpl / 17.96 kmpl20.1kmpl / 18.2 kmpl20.6 kmpl / 21.2 kmpl
____________ Engine Highlights

New Mahindra 3XO SUV Price

न्‍यू महिन्‍द्रा SUV की कीमत (Price) वेरिएंट और इंजन विकल्‍प के हिसाब से अलग-अलग है। जिसमें MX1 Pro वेरिएंट 7.49 लाख रुपये, MX2 Pro वेरिएंट 8.99 लाख, MX2 Pro AT वेरिएंट 9.99 लाख, AX5 वेरिएंट 10.69 लाख, AX5l MT वेरिएिंट 11.99 लाख, AX5L AT वेरिएंट 13.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत है।

इसके अलावा AX7 वेरिएंट 12.49 लाख रुपये, AX7L वेरिएंट 13.99 लाख, MX3 वेरिएंट 9.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम में उपलबध कराया जा रहा है।    

Introductory Ex-showroom Price
VariantManual Automatic
1.2-litre MPFi turbo-petrol
MX1Rs 7.49 lakhN.A.
MX2 ProRs 8.99 lakhRs 9.99 lakh
MX3Rs 9.49 lakhRs 10.99 lakh
MX3 ProRs 9.99 lakhRs 11.49 lakh
AX5Rs 10.69 lakhRs 12.19 lakh
1.2-litre TGDi (direct injection) turbo-petrol
AX5LRs 11.99 lakhRs 13.49 lakh
AX7Rs 12.49 lakhRs 13.99 lakh
AX7LRs 13.99 lakhRs 15.49 lakh
1.5-litre Diesel
MX2Rs 9.99 lakhN.A.
MX2 ProRs 10.39 lakhN.A.
MX3Rs 10.89 lakhRs 11.69 lakh
MX3 ProRs 11.39 lakhN.A.
AX5Rs 12.09 lakhRs 12.89 lakh
AX7Rs 13.69 lakhRs 14.49 lakh
AX7LRs 14.99 lakhN.A.
_________ Price Highlight

New Mahindra 3XO SUV Video.
 इन्‍हें भी पढ़ें…

Hyundai Vanue Safety: हुंडई के एंटी लेवर मॉडल पर मिलता 6 एयरबैग और ADAS तकनीक

भारत में Launch 3.99 करोड़ की 2025 Aston Martin Vantage facelift स्‍पोर्ट कार

Leave a comment