टाटा को टक्‍कर देने जल्‍द आ रही New Mahindra Bolero 2024 धांसू एसयूवी, डिजाइन और फीचर्स लाजवाब

New Mahindra Bolero 2024:  महिन्‍द्रा भारतीय मार्केट में अपनी नई बोलेरो को जल्‍द Launch कर सकती है। न्‍यू बोलेरों को मौजूदा बोलेरो से काफी अपडेट किया जायेगा और वहीं इसमें आधुनिकता का ध्‍यान रखने हुए इसमें कई फीचर्स के बाहरी बदलाव किये जायेंगे।
New Mahindra Bolero 2024
Mahindra Bolero 2024: भारतीय बाजार में महिन्‍द्रा की गाडि़यां काफी दमदार होने की वजह से काफी लोकप्रिय है। अब महिन्‍द्रा 2024 में अपनी कार के कई मॉडल्‍स को बेहतरीन डिजाइन और कई आधुनिक फीचर्स के साथ भारत के मार्केट में उतारने की तैयारी में है।
इसी के चलते महिन्‍द्रा अपनी नई जेनेशन वाली Mahindra Bolero 2024 को जल्‍द ही बाजार में उतार सकती है। महिन्‍द्रा आने वाली नई गाडि़यों में माइलेज और उनके कीमत पर विशेष ध्‍यान दे रही है, जिससे लोगों को अच्‍छी गाडि़यां उपलब्‍ध हो पाये और अन्‍य आधुनिक गाडि़यों का मुकबला भी कर पाये।
इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन
पावर67 Bhp और 210 Nm टॉर्क
एयरबैग6
_______Highlights

New Mahindra Bolero 2024 Design & Exterior

आने वाली नई बोलेरो में पुरानी बोलेरो की तुलना में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है और एक लग्‍जरी फील लुक दिया गया है। New Mahindra Bolero 2024 के फ्रंट हिस्‍से को काफी शानदार लुक दिया गया है, साथ ही गाड़ी में नई एलईडी हैडलम्‍प और फोग लाइट दी गई है।
वहीं बात करें इसके बम्‍पर की तो इसमें भी बदलाव किया गया है। गाड़ी में डिजाइनेवल डायमंड कट एलॉय व्‍हील गाड़ी को और शानदार लुक देता है और गाड़ी रियर की बात की जाये तो इसका बम्‍पर और टैलगेट में भी काफी बदलाव देखने के मिलेंगे।
features

New Mahindra Bolero 2024 Features

New Mahindra Bolero 2024  को कई नये फीचर्स के जुड़ जाने के बाद पुरानी बोलेरो से और बेहतरीन बनाती है। इसमें हाई एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, मनोरंजन के लिए प्रीमियम साउंड सिस्‍टम और इलैक्‍ट्रोनिक सनरूफ के साथ एक बड़ा टच स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

New Mahindra Bolero 2024 Safety

महिन्‍द्रा न्‍यू बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्राइवर सीट समेत 6 एयरबैग दिये जायेंगे, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, इलैक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल और साथ में रिवर्स पार्किंग सेंसर भी देखने को मिलेगा।

New Mahindra Bolero 2024 Engine Detail

न्‍यू महिन्‍द्रा बोलेरो में 1.5 लीटर डीजल इंजन, 67 Bhp और 210 Nm टॉर्क दिया जा सकता है। और साथ ही इंजन 5 स्‍पीड मैनुअल के साथ 5 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्‍स दिया जायेगा।

New Mahindra Bolero 2024 Price Detail

सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं पुरानी बोलेरो की बात करें तो इसकी कीमत 9.90 लाख रुपये से 10.90 शोरूम प्राइस है।
आपको बता दें, माना जा रहा है कि New Mahindra Launch Date 2024 के अन्‍त या 2025 के शुरूआती समय में हो सकती है।
Read Also:

सभी कम्‍पनियों के छक्‍के छुड़ाने आया Tata Nexon Dard Edition, कीमत मात्र इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Celerio Car: कार खरीदने का है मन, लेकिन बजट है कम, तो खरीदें ये Car जो देगी Luxury एहसास

Leave a comment