Mahindra Bolero Neo Plus दो वेरिएंट में Launch, बोलेरो नियो से ज्‍यादा ताकवर Engine

Mahindra Bolero Neo Plus Launch: भारत की मजबूत SUV बनाने वाली कम्‍पनी महिन्‍द्रा ने अपने पोर्टफोलियों में एक और एसयूवी को शामिल कर लिया है। महिन्‍द्रा ने अपनी बोलेरा नियो 9-सीटर के नये वर्जन Mahindra Bolero Neo Plus को लेकर आया है। साथ ही नियो प्‍लस के दो वेरिएंट में है।

Mahindra Bolero Neo Plus Launch

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • महिन्‍द्रा बोलेरो नियो प्‍लस दो ट्रिम्‍स में लॉन्‍च
  • बोलेरो नियो की तुलना नियो प्‍लस का इंजन दमदार
  • नई वेरिएंट की 11.39 लाख रुपये से कीमत शुरू (एक्‍स शोरूम)

Mahindra Bolero Neo Plus की एसयूवी डीलर के पास पहुंचना शुरू हो गई हैं। इस कार के बेस P4 का वॉकअराउंड वीडियो CG 04 Carz ने यूट्यूट पर साझा किया है।

महिन्‍द्रा बोलेरो नियो के इस दूसरे वर्जन में 2 ट्रिम स्‍तर पर लॉन्‍च (Launch) किया गया है। इन ट्रिम के अलग-अलग वेरिएंट P4 और P10 है। साथ ही Bolero Neo Plus के दोनों वेरिएंट में सोल पावरट्रेन और गियरबॉक्‍स कॉम्‍बो मिलता है। साथ ही इन दोनों वेरिएंट की कीमत (Price) में भी अन्‍दर देखने को मिलता है।

महिन्‍द्रा बोलेरा नियो प्‍लस डिजाइन

Design: इस नये वेरिएंट के बाहरी आवरण की बात करें तो, Mahindra Bolero Neo Plus वेरिएंट एक री-लॉन्‍च और री-ब्रांडेड एसयूवी है। इस एसयूवी को TUV300 प्‍लस से री-लॉन्‍च किया गया है। जब हम TUV300 तुलना नई नियो प्‍लस मॉडल से करते हैं तो इसके ट्विन पीक्‍स लोगो वाले फ्रंट को छोड़कर इसमें खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।  

वीडियो में P4 वेरिएंट का प्रदर्शन किया गया है। इस वेरिएंट में कीमत नियंत्रित रखने के लिए कार में कई चीजों को हटाया या जोड़ा जा सकता है। कार शुरूआती कीमत के हिसाब से P4 वेरिएंट में काले खम्‍बे, फुट स्‍टेप, फ्रंट फॉग लाइट, रियर वॉशर, डिमेबल आईआरवीएम के साथ रियर डिफॉगर को हटाया गया है।

साथ ही, इसमें 16 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स दिये गये हैं। वहीं बोलेरा नियो प्‍लस, बोलेरा नियो से 405 mm ज्‍यादा लम्‍बा है। इसकी कुल लम्‍बाई 4400 mm है। वहीं इसके व्‍हील बेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

महिन्‍द्रा बोलेरा नियो प्‍लस इंजन

Engine: Mahindra Bolero Neo Plus इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है जो 280 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है और 120 एचपी की पावर देता है। इसमें स्‍कॉर्पियो आधारित इंजन दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्‍हें भी पढ़ें … Ford Territory: भारत में नई एसयूवी के साथ फोर्ड की वापसी, धाकड़ SUV से होगा इसका मुकाबला   

साथ ही इस इंजन में 6 स्‍पीड मैनुअल गिरयरबॉक्‍स भी मिलता है। इसके विरुद्ध बोलेरा नियो में 1.5 लीटर डीजल मिलता है और 100 hp की पावर जनरेट करता है। इसे नियो प्‍लस को RWD मानक के रूप में लॉन्‍च किया गया है।

New महिन्‍द्रा बोलेरा नियो फीचर्स

Feature: महिन्‍द्रा बोलेेेरा की Neo Plus में कलर एमआईडी, सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, सेंटर कंसोल पर स्विच से कंट्रोल चार पावर विंडो, ओआरवीएम और रियर पार्किंग जैसे फीचर्स (Feature) मिलते हैं। इसके अलावा 22.8 सेमी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ब्‍लूटूथ, यूएसी और ऑक्‍स कनेक्टिविटी और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

बोलेरा नियो प्‍लस Price

Price: महिन्‍द्रा की इस Bolore Neo Plus SUV की वेरिएंट के आधार पर इसकी अलग-अलग कीमत निर्धारण किया गया है। P4 के लिए इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) और P10 के लिए 12.49 लाख रुपये (एकस शोरूम) है।

Bolore Neo Plus SUV VariantPrice (Ex Showroo,)
P411.39
P1012.49
इन्‍हें भी पढ़ें …

Ford Territory: भारत में नई एसयूवी के साथ फोर्ड की वापसी, धाकड़ SUV से होगा इसका मुकाबला   

Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार

Leave a comment