Maruti EVX EV Enterior: मारुति सुजुकी की पहली इलैक्ट्रिक कार का इंटीरियर का खुलासा हो गया है। टेस्टिंग के दौरान इसकी कुछ फोटो सामने आई हैं।
Maruti EVX EV Enterior: भारत में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली Maruti Suzuki कम्पनी 2023 में अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार को भारत में पेश कर चुकी है। कम्पनी द्वारा पहले इसके डिजाइन के बारे में ही जानकारी दी गई थी लेकिन इसके इंटीरियर (Enterior) का खुलासा नहीं किया गया था। मारुति की इस अपकमिंग कार को हाल ही में टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस दौरान इसके कुछ इंटीरियर का खुलासा हो पाया है।
मीडिया की खबरों के अनुसार Maruti Upcoming EV Launch 2025 के शुरूआती समय में हो सकती है। साथ ही, मारुति सुजुकी की अपकमिंग Electric Car को कम्पनी मारुति सुजुकी ईवीएक्स (Maruti Suzuki EVX Car) के नाम से बाजार में उतारेगी। तो चलिए जानते है मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग इलैक्ट्रिक कार के इंटीरियर (Enterior) के बारे में।
Maruti Suzuki EVX Interior & Feature
न्यू वेबसाइट Rushlane में छपी खबर के मुताबिक, एक यूजर ने Maruti EVX EV कार की टेस्टिंग के दौरान बनाये गये वीडियो के कुछ शॉट्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे इस EV कार के बारे में जानकारी हासिल हो पाई है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो Bunny Punia नाम के व्यक्ति ने शेयर किया है।
इस स्पाई वीडियों के लिए गए शॉट्स के अनुसार कार कॉकपिट एरिया दिखाई दे रहा है। कॉकपिट एरिया में दिखाई दे रहा है कि गियर बदलने के लिए एक रोटरी डायल मौजूद है, जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मौजूद हैं। इसके अलावा मारुति ईवीएक्स ग्राहकों के लिए प्रीमियम इक्विपमेंट की एक सीरीज दे सकती है।
वहीं स्पाई वीडियो में लिए गए शॉट्स में स्टीयरिंग भी दिखाई दे रहा है, लेकिन स्टीयरिंग का फोटोज क्लीयर न हो पाने की वजह से उसके बारे में अधिक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें…भारत में पेश हुई MG Cyberster EV Sport कार, 3.2 सेकेंड पकड़ लेती 100 की स्पीड
लेकिन वहीं इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो आप देख सकते है स्टीयरिंग के बिल्कुल थोडा़ पीछे की ओर एक बड़ा स्क्रीन दिखाई दे रहा है। यह बड़ा टच स्क्रीन इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम है और इसमें डिजिटल क्लस्टर भी दिया जा सकता है। वहीं इस कार में Maruti EVX में हेड अप डिस्पले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें पावर्ड ड्राइवर सीट और डुअल क्लाइमेट कंट्रोलभी मिलेगा।
बता दें कि, यह जानकारी एक स्पाई वीडियो के आधार पर बताई गई है। मारुति सुजुकी के तरफ से सभी जानकारी इस कार के लॉन्च होने के बाद ही पता चल पायेगी।
ये भी पढ़ें…
Tesla EV Car in India: टेस्ला की भारत में एंट्री, भारत की EV मॉडल-2 के नाम से जानी जायेगी
Electricle Vehicle के लिए सरकार लाई EMPS Scheme 2024, अब ग्राहकों मिलेगा भारी Discount