New Maruti Swift 2024 ने जापान NCAP क्रैश सेफ्टी परीक्षण पाई 4 स्‍टार रेटिंग, Launch Date नजदीक   

New Maruti Swift 2024 Launch Date: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी New Gen Swift 2024 कार को लेकर कई सेफ्टी का जापान NCAP क्रैश परीक्षण किया है। वहीं मारुति ने अपनी इस कार की लॉन्चिंग (Launch) को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली है और मई 2024 के पहले सप्‍ताह में इसे पेश कर सकती है।   

  • मारुति की फेबरेट कारों में से एक है मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार
  • जापान NCAP में हुआ क्रैश टेस्‍ट परीक्षण
  • कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी यह नई कार
New Maruti Swift 2024

New Maruti Swift 2024 Launch Date: देश में कई आधुनिक कारें होने के बाद भी मारुति की स्विफ्ट डिजायर कार लोकप्रिय बनी हुई है। कम्‍पनी की यह कार लगातार अच्‍छा रिस्‍पांस दे रही है। इस कार को साल 2005 में भारत के मार्केट में उतारा गया था और जब से अब तक यह कार मारुति की फेबरेट कार बनी हुई है। लेकिन अब कम्‍पनी इसका दूसरा न्‍यू जनरेशन मॉडल New Suzuki Swift 2024 को लॉन्‍च करने जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई परीक्षणों से गुजरी से कार

कम्‍पनी New Generation Swift Car पेश करने की तैयारियों में लगी हुई है। वहीं जानकारी मिली है कि कम्‍पनी इसे मई के महीने में पेश कर सकती है। हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी स्विफ्ट कार की सेफ्टी (Safety) को लेकर जापान एनसीएपी (Japan NCAP) के अन्‍तर्गत क्रैश परीक्षण (Crash Test) किया है।

New Gen Maruti Swift 2024 Side View.

इस टेस्‍ट में मारुति की इस कार को 4 स्‍टार रेटिंग मिली है। इस टेस्‍ट के दौरान कार की गति 55 किलोमीटर थी। टेस्‍ट के अन्‍तर्गत कार सेफ्टी फीचर्स जांचा, जिसमें एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्‍ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स शामिल थे।

इन्‍हें भी पढ़ें… यूरो स्‍पेक Citroen C3 Aircross  का अपने अंदाज में हुआ अनावरण, क्‍या है इसमें खास देखे?

इन टेस्‍टों के बाद 55-64 kmph की स्‍पीड पर फ्रंट एंड परीक्षण किया। इसके अलावा New Generation Maruti Swift 2024 Car का साइट इफेक्‍ट टेस्टिंग के साथ-साथ फुल राउंड फ्रंट, यात्री सीट बेल्‍ट रिमाइंडर और सेंट फ्रंटल जैसे परीक्षण भी किये गये है। इन परीक्षणों में पास होते हुए 4  स्‍कोर प्राप्‍त किया और इसके साथ ही गर्दन की चोट सुरक्षा, पैदल यात्री सुरक्षा और साइड कोलिजन में भी  अच्‍छी रैंक हासिल की।

Next Gen Swift Car ने सभी टेस्‍टों में सफलता हासिल की है। जिसमें 197 अंकों में से 117.80 अंक प्राप्‍त किये है और साथ ही 4 स्‍टार रेटिंग हासिल की है।

New Maruti Swift 2024 Launch Date

कम्‍पनी Maruti Swift 2024 की लॉन्चिंग को लेकर पूरी तरह तैयार है और Maruti Swift 2024 Launch Date की घोषणा हो चुकी है। कम्‍पनी अपनी इस New Generation Car को मई माह के पहले सप्‍ताह में लॉन्‍च (Launch) कर सकती है। इस कार में पुरानी स्विफ्ट डिजायर कार से कई बदलाव के साथ आधुनिक केबिन फीचर्स और इंटीरियर फीचर्स में बदलाव देखने को मिलने वाले है। यह कार काफी एडवांस होने जा रही है।

इन्‍हें भी पढ़ें… Ford Territory: भारत में नई एसयूवी के साथ फोर्ड की वापसी, धाकड़ SUV से होगा इसका मुकाबला   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Gen मारुति स्विफ्ट पावरट्रेन

2024 Maruti Swift में इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर Z-सीरीज का पेट्रोल इंजन (Engine) मिलने की सम्‍भावना है और यह इंजन 108 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और 83 बीएचपी की पावर देता है। यह कार सीएनजी विकल्‍प के साथ उपलब्‍ध होगी। इसके अलावा यह मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन में भी उपलब्‍ध होगी।

वहीं New Gen Suzuki Swift 2024 में 35 से लेकर 40 तक का माइलेज मिलने की सम्‍भावना जताई जा रही है। वहीं जापान स्‍पेक सुजुकी स्विफ्ट ने ऑफ रोडिंग के लिए 4WD वेरिएंट पेश किया है। 

न्‍यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार Price

इस New Gen स्विफ्ट कार की कीमत को लेकर कम्‍पनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन हम इसकी अनुमानित कीमत (Price) की बात करें तो यह 6.50 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) से लेकर 10 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) तक सम्‍भावना है।

Leave a comment