2024 New Mini Aceman EV: ऐसमैन ईवी से पर्दाफाश, भौंकाल इंटीरियर के साथ ड्यूअल बैटरी पैक विकल्‍प

New Mini Aceman EV unveiled

New Mini Aceman EV Unveiled: मिनी ने बीजिंग मोटर शो से पहले अपनी ‘एसमैन’ ईवी को अनवील (revealed) कर दिया है। कम्‍पनी ने नई लाइनअप को पूरी तरह तैयार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • दो बैटरी पैक विकल्‍प में अलग-अलग रेंज
  • ऐसमैन इंटीरियर में मिलता शानदार टैक्‍चर
  • सीटों फोल्‍ड करने पर बढ़ जाता बूट स्‍पेस

इस Aceman EV को इलैक्ट्रिक कूपर के एक्‍सटेंडेड वर्जन के तौर बनाया गया है। वहीं मिनी की ऐसमैन ईवी कूपर और कंट्रीमैन के बीच में स्थित है। New Mini Aceman EV बाजार में दो वर्जन के साथ लॉन्‍च (Launch) की जायेगी, जिसमें टॉप स्‍पेक SE और एंट्री लेवल E वेरिएंट शामिल होंगे। मिनी का एंट्री लेवल E सिंगल चार्जिंग में 310 किलोमीटर की रेंज देगी और इस दूसरा वेरिएंट टॉप स्‍पेक SE की 405 किलोमीटर रेंज की होगी।

Mini Aceman EV एक्‍टीरियर डिजाइन

Mini एसमैन की डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लम्‍बाई 4.07 मीटर, ऊंचाई 1.5 मीटर और चौड़ाई 1.75 मीटर की होगी। वहीं एसमैन की तुलना मिनी कूपर हैचबैक से करें तो यह 192 मिनी लम्‍बा, 130 मिमी ऊंचा और 23 मिमी चौड़ा है।

मिनी की ओर से कहा गया है कि Mini Aceman एक सामान्‍य सुपरमिनी की तुलना में अधिक लम्‍बा बनाया गया है, जिस कारण इसके अंदर ज्‍यादा खाली जगह मिलेगी और एसमैन अधिक क्रोसओवर बॉडी के साथ है।

Aceman EV के फ्रंट में अधिक कोणीय हैंडलैंप और आयातकार एलईडी टेललैम्‍प दिया गया है। इसके एलईडी डीआरएल और मैट्रिक्‍स रियर टेललाइट तीन मोड के साथ उपलब्‍ध कराये गये हैं। साथ ही इसमें मजबूत बॉडी क्‍लैडिंग के साथ भारी बंपर और रूफ पर रेलिंग मिलती है।

इन्‍हें भी पढ़ें… 1.20 करोड़ रुपये में BMW  i5 M60 EV Launch, 3.8 सेकेंड में 230 kmph की रफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mini Aceman EV इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स

वहीं इसके इंटीरियर (Interior) की बात करें तो इसमें ज्‍यादा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। New Mini Aceman EV में बूट स्‍पेस 300 लीटर का है। इसी के साथ यह कार 5 सीटर है। वहीं इसकी पेंसेजर सीट को फोल्‍ड कर दिया जाये तो इसका बूट स्‍पेस 1005 लीटर हो जाता है।

इसके अलावा इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिगं व्‍हील के आगे हैडअप डिस्‍प्‍ले के लिए एक रिफ्लेक्टिव पैनल उपलब्‍ध कराया गया है। वहीं सूक्ष्‍म थीम को ध्‍यान में रखते हुए इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को पूरी तरह से हटाया गया है।

साथ ही कार के पूरे केबिन में अलग-अलग तरह का टेक्‍चर दिखाई पड़ता है जो केबिन को  बहुत सुन्‍दर बनाता है। इसके अलावा इसमें स्‍टॉप-स्‍टार्ट बटन, पार्किंग ब्रेक, वायरलैस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।   

Mini Aceman EV बैटरी, रेंज, स्‍पीड और चार्जिंग   

मिनी ऐसमैन Electric Car को दो संस्‍करणों के साथ लॉन्च किया जायेगा, जिसमें एंट्री लेवल E और टॉप स्‍पेक SE शामिल है।

Mini Aceman E Varient: इसके एंट्री लेवल E वेरिएंट में फ्रंट माउंटेड मोटर दी गई है जो कि 290 एनएम के साथ 184 एचपी की पावर जनरेट करेगी। ई-वेरिएंट 0-100 की स्‍पीड 7.9 सेकेंड में बना सकता है और इसकी टॉप स्‍पीड 160 kmph होगी। Mini Aceman ई-वेरिएंट में 42.5 kwh की बैटरी पैक (E Varient Battery Pack) दिया जायेगा और साथ ही इसकी रेंज (Range) 310 किमी की है। इसके अलावा इसकी चार्जिंग स्‍पीड 75 किलो वाट है।

Mini Aceman SE Varient: एसई वेरिएंट की पावर क्षमता की बात करें तो यह 330 एनएम की पावर जनरेट करता है और यह 218 एचपी की पावर देता है। साथ ही यह 7.1 सेकेंड में 0-100 की स्‍पीड पकड़ लेता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 170 kmph है। वहीं इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 405 किमी है और बैटरी पैक 54.2 kwh का है जिसमें 95kw की चार्जिंग रफ्तार उपलब्‍ध होती है।   

New Mini Aceman EV कीमत

मिनी ऐसमैन की अनुमानित की बात करें तो यह लगभग 53 लाख रुपये एक्‍स शोरूम की कीमत (Price) में लॉन्‍च हो सकती है। इसकी कीमत को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।   

Leave a comment