
- गोल लाइट मिनी कूपर एस को बनाती यूनिक
- इसमें मिलेगा 9.4 इंच राउंड सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Mini Copper S Booking Start: भारतीय बाजार में किफायती दाम वाली कारों की डिमांड तो है ही, साथ ही महंगी कारें रखना भी लोगों का शौक है। इसी को देखते हुए बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कम्पनियां अपने सेगमेंट में कई लक्जरी गाडि़यां शामिल कर रही हैं। वहीं अब Mini कम्पनी जल्द देश में नई कार Copper S लॉन्च करने जा रही है और लॉन्च से पहले ही इसकी बुकिंग (Booking Start) स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
उम्मीद की जा रही है Mini कम्पनी आने वाले कुछ हफ्तों इसे लॉन्च (Launch Date) कर सकती है। ग्राहक कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट से Copper S को मात्र 1 लाख रुपये का टोकन राशि से बुक कर सकते है।
Mini Copper S Design (डिजाइन)
मिनी कूपर एस (Mini Copper S 2024) के डिजाइन की बात करें तो इसे कई अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें अलॉय व्हील और 3 एडाप्टिव DRL सिग्नेचर मिलने वाले हैं। साथ ही गोल आकार की एलईडी लाईट दी गई, जो देखने को आकर्षक लग रही है और एलईडी लाइट के कारण इस कार को अन्य कारों से अलग भी बनाती है।

वहीं आतंरिक डिजाइन में 9.4 इंच राउंड सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्पले मिलता है। इसके अलावा स्टार्ट-स्टॉप बटन और टॉगल स्विच दिया है, जो गियर सिलेक्शन में मदद करता है।
Mini Copper S Engine (इंजन)
मिनी कूपर एस मॉडल में 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 204ps की पावर और 300nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। Mini Copper S का इंजन 7 स्पीड डुअल क्लब ऑटो गियरबॉक्स के माध्यम से फ्रंट व्हील को पावर भेजता है। यह कार 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड 6.6 सेंकेंड में पकड़ लेती है।
इंजन | 2.0 लीटर, चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल |
पावर | 204ps |
टॉर्क | 300nm |
बता दें कि, Mini Copper S में काफी शानदार परफॉर्मेंस वाला इंजन मिलने वाला है। और साथ ही यह सभी लक्जरी फीचर्स से लैस होने जा रही है। वहीं इसकी कीमत (Price) की बात करें तो कम्पनी द्वारा आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह भारतीय मार्केट में लगभग 42.70 लाख एक्स शोरूम में उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा यह मर्सिडीज-बेंज-ए-क्लास लिमोसिन और ऑडी क्यू 3 की प्रतिद्वंदी होने वाली है।