
Porsche Panamera GTS : लक्जरी कार निर्माता पोर्श ने Panamera GTS कार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च (Launched) कर दिया है। यह कार चार दरबाजा संस्करण में सबसे ज्यादा ताकतवर सेडान है और यह V8 इंजन, नॉन हाईब्रिड वर्जन के साथ आता है। इसकी कीमत (Price) की शुरूआत 2.34 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
Porsche Panamera GTS डिजाइन
नई पैनामेरा जीटीएस कार के साइड और रियर में ब्लैक कलर GTS लोगो मिलता है। साथ ही सेटिन मैट ब्लैक फिनिश, साइड विंडो ट्रिम्स और फ्रंट में इनसेट स्पोर्ट पैकेज के साथ आते हैं और एजॉस्ट टिप्स को डार्क कलर में फिनिश किया गया है। गहरे रंग के साथ टेललाइट्स, एलईडी हैडलैम्प और रैड कलर के ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 21 इंच के टर्बो एस सेंटर लॉक व्हील मिलता है।
इन्हें भी पढ़े.. Porsche Macan EV के दो नए वेरिएंट लॉन्च, कीमत 1.23 करोड़ से शुरू
नई जनरेशन की पैनोमेरा जीटीएस के एयर सस्पेंशन को संशोधित किया गया है जोकि 10 मिमी कम है। साथ ही इसमें ज्यादा रिस्पांसिव ड्राइव शानदार एंटी रोल बार और लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल उपलब्ध कराया गया है।

Porsche Panamera GTS इंजन
पोर्श कम्पनी अपनी नई GTS को अतिरिक्त स्पोर्ट संस्करण के साथ लेकर आई है और इसे रोजमर्रा की जरूरतों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पोर्श पैनामेरा जीटीएस में 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 500hp की पावर देता है, जोकि पुराने GTS मॉडल की तुलना में 20 bhp ज्यादा है। इस लक्जरी कार की अधिकतम स्पीड 302kph की है। साथ ही 0 से 100 किलोमीटर की प्रतिघंटा की स्पीड मात्र 3.8 सेकेंड में पकड़ सकती है।
इन्हें भी पढ़ें… मार्केट में जल्द आ रही लक्जरी BMW M5 SUV, मिलेगा हाईब्रिड इंजन, हुआ खुलासा
Porsche Panamera GTS इंटीरियर
पोर्श की यह नई कार दो विशेष इंटीरियर के साथ पेश हो रही है, जिसमें स्लेट ग्रे नियो और कारमाइन रेड शामिल है और साथ इसमे स्पोर्टी ट्रीटमेंट भी मिलता है। Porsche Panamera GTS की अडेप्टिव स्पोर्ट्स सीटों को 18 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है और साथ ही, इसमें बोस साउंड सिस्टम, स्टॉपवॉच और पुश टू पास फंक्शन मिलता है।