अब कम्‍पनी New Skoda Superb के नए वेरिएंट को करेगी Launch, कीमत और फीचर्स जानकर हो जायेंगे हैरान

Now the company will launch a new variant of New Skoda Superb, you will be surprised to know its price and features.

New Skoda Superb 2024: स्‍कोडा ऑटो इंडिया अपनी सेडान New Skoda Superb के नए वेरिएंट लॉन्‍च करने जा रहा है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह कार 3 अप्रैल 2024 (Launch Date) बाजार में आ सकती है। यह पिछले वेरिएंट से काफी बेहतरीन होने वाला है। इस मॉडल को बीते साल में पेश किया गया था। अब New Superb सीबीयू (Completely Built Unit) में उपलब्‍ध होगी।

New Skoda Superb 2024: कम्‍पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, इस बार New Skoda Superb Car की केवल 100 यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगी। क्‍योंकि इसे देश में लाने का माध्‍यम सीबीयू रूट होगा। और वहीं इस कार को सिंगल फुली लोडेड एलएंडके वेरिएंट में लॉन्‍च (Launch) किया जा सकता है और साथ ही इस न्‍यू वेरिएंट कार की असेंबलिंग भारत में की जायेगी। New Skoda Superb Car Price की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपये हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
New Skoda Superb 2024 Exteior

New Skoda Superb 2024 Design

New Skoda Superb 2024 वेरिएंट का डिजाइन पहले के वेरिएंट से काफी बेहतरीन होने जा रहा है। न्‍यू सुपर्व कार की एलईडी हैडलैम्‍प में बदलाव किया गया है और इसमें कॉर्नरिंग फंक्‍शन के साथ एलईडी फॉग लाइट दी गई हैं। वहीं यह New Skoda Superb 3 Color Varient में उपलबध होगी] जिसमें वॉटर वर्ल्‍ड  ग्रीन, मेजिक ब्‍लैक और रोसो ब्रुनेलो होगा। वहीं कार पुराने वेरिएंट के 18 इ्रंट व्‍हील की बजाय 17 इंच के व्‍हील पर चलती हुई दिखाई देगी।

New Skoda Superb 2024 Features & Interior

New Skoda Superb के फीचर्स में 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्‍ट, 9 सेफ्टी एयर बैग, वर्चुअल कॉकपिट और थ्री जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल मिलने वाला है।

New Skoda Superb 2024 Interiors

इसके अलावा इसमें एक बड़ा टच्‍ स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस एप्‍पल कार प्‍ले और एंड्राइड ऑटो, वेंटिलेशन फंगशन और एडजेस्‍टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर्स इसमें उपलब्‍ध होंगे और साथ ही इसमें एडीएएस तकनीक भी मिलेगी और ईडीएस भी उपलब्‍ध होगा।

New Skoda Superb Engine & Powertrain

वहीं बात करें Skoda Superb इंजन की तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जोकि चार सिलेंडर के साथ संचालित किया जायेगा। और यह 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा और 187 बीएचपी की पावर देगा। वहीं इसमें 7 स्‍पीड डीएसजी ऑटोमैटिक यूनिट उपलब्‍ध होगा। Skoda Superb Speed की बात की जाये तो यह 100 किलोमीटर की स्‍पीड 7.7 सेकेंड में पकड़ सकता है।

ये भी पढ़ें…

New Kia Seltos HTK+ के 2 ऑटोमेटिक वेरिएंट हुए Launch, पैनोरमिक सनरूफ से कार और भी हुई प्रीमियम

Citroen Basalt Vision SUV धांसू कार के फीचर्स आये सामने, कीमत जानकर रह जायेंगे हैरान

Leave a comment