Suzuki Swift Classic 69 Edition: सुजुकी चुपके से लाई नया कार मॉडल, एक बार देखने पर नहीं हटेगी नजर

Suzuki Swift Classic 69 Edition

  • नई स्विफ्ट कार में पुरानी स्विफ्ट से कई बड़े बदलाव किये गये
  • कार के एक्‍टीरियर में कई जगह दी गई ब्‍लैक फिनिश  

New Suzuki Swift Classic 69 Edition: जुकी कम्‍पनी ने अपने पुराने स्विफ्ट कार के मॉडल को अपग्रेट कर नया वैरिएंट लॉन्‍च करने जा रही है। कम्‍पनी ने स्विफ्ट कार क्‍लासिक 69 एडिशन की पेशकश की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Swift Classic 69 Edition: मारुति सुजुकी कम्‍पनी अपने पोर्टफोलियों अलग-अलग कार वेरिएंट को जोड़ने में लगी हुई है और साथ ही कम्‍पनी अपने कई पुराने मॉडल को अपग्रेड करने में भी लगी हुई है और पुराने फीचर्स और तकनीक को पीछे छोड़ रही है। इसी के चलते कम्‍पनी ने Suzuki Swift Classic 69 Edition को पेश (Unveiled) किेया है। Suzuki ने यह मॉडल बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) 2024 में पेश किया है।

New Suzuki Swift Classic 69 Editio Front

Suzuki के इस नये एडिशन को रेट्रो स्‍टाइल और रेसिंग इंस्‍पायर्ड डिजायन किया है। इसके बाहरी डिजाइन और इसके केबिन में काफी बदलाव किया गया है। Suzuki Swift Classic 69 Edition Car को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। यह काफी वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें… शानदार कीमत में लॉन्‍च हुई Toyota urban cruiser Taisor एसयूवी, किआ और XUV300 को देगी मात

Suzuki Swift Classic 69 Edition Car Design

न्‍यू स्विफ्ट क्‍लासिक 69 के डिजाइन पुरानी मॉडल पर ही आधारित है, लेकिन नये मॉडल में कई सारे बदलाव किये गये है, जिसमें बोनट पर दो लाइन के बीच 69 प्रिंट किया गया है और कार के अन्‍दर और बाहर रेट्रो टच लुक दिया गया है। साथ ही इसका इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर भी पूरी तरह एनालॉग में दिया गया है। इस कार के ऊपर कई जगह जैसे ग्रिल फॉग लैंप हाउसिंग, पिलर्स, साइड मोल्डिंग, बंप, ORVMS, रियर बंपर, डिफ्यूजर पर ब्‍लैक फिनिश डिजाइन किया गया है।

New Suzuki Swift Classic 69 Editio Side View

इसके अलावा इसमें पुराना क्रोम रिफ्लेक्‍टर, हैलोजन बल्‍ब, एनालॉग डायल और फिजिकल बटन मिलता है, जो रेट्रो देने का काम करता है। साथ ही इस कार में डुअल टोन व्‍हील, एलईडी हैडलैम्‍प, इनोवेटिव ब्‍लैक ग्रिल देखने को मिलता है।

Suzuki Swift Classic 69 Edition Engine

यह New Swift 2024 कार भारत के अलावा अन्‍य एशियाई बाजारों में बिक्री होने वाले कारों के इंजन के आधार पर न्‍यू स्विफ्ट कार में स्‍टैंडर्ड थाई स्‍पेक सुजुकी स्विफ्ट K12M इंजन मिलेगा, जिसका पावर 83 पीएस होता और 108 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें… Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस New Swift Car में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और साथ ही इसमें ई सीवीटी गियरबॉक्‍स विकल्‍प के रूप में आता है। इसके अलावा यह पेट्रोल इंजन के साथ-साथ डीजल इंजन और सीएनजी इंजन के विकल्‍प में भी मौजूद होगा और साथ ही यह मैनुअल गियरबॉक्‍स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस में ग्राहक कार को खरीद सकते हैं।

Suzuki Swift Classic 69 Car Mileage

वही Suzuki Swift Classic 69 Car Mileage की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 22.38 से 22.56 किमी तक दौड़ सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी जल्‍द ही हाईब्रिड इंजन की कारें लाने जा रही है। इसका माइलेज पेट्रोल और डीजल की कारों से अधिक माइलेज होगा।

Suzuki Swift Classic 69 Price

भारत में नई स्विफ्ट कार के कीमत (Price) की बात करें तो मौजूदा स्विफ्ट कार के अनुसार New कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख (एक्‍स शोरूम) रुपये तक हो सकती है।

Leave a comment