
- 8 इंच टच स्क्रीन के साथ सेफ्टी के लिए 3 एयरबैग उपलब्ध
- पहले के जैसा वेरिएंट जैसा 2.4 लीटर डीजल इंजन
Innova Crysta GX Plus Features: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी इनोवा क्रिस्टा का GX Plus वेरिएंट लॉन्च (Launched) कर दिया है। वहीं जीएक्स प्लस वेरिएंट में कुल 14 फीचर्स उपलब्ध कराये गये है, जो GX और VX वेरिएंट की अपेक्षा ज्यादा फीचर्स हैं।
वहीं यह इनोवा 2 वेरिएंट में उपलब्ध होती है, जिसमें 7 सीटर और 8 सीटर शामिल है। तो चलित आपको बताते Innova Crysta GX Plus Features और लॉन्च से सम्बन्धित जानकारी के बारे में।
Innova Crysta GX Plus Features & Specification

इनोवा किस्टा GX Plus वेरिएंट में रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर, डैश कैश, 8 इंच टचस्क्रीन, लकड़ी के पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीट और डायमंड कट अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से तीन एयर बैग, रियर पार्किंग कैमरा और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है। टोयोटा का नया जीएक्स प्लस वेरिएंट, जीएक्स और वीएकस की वेरिएंट की तुलना में 14 मिलते हैं। इसके साथ ही जीएक्स प्लस वेरिएंट के भी दो वेरिएंट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसमें 7 सीटर और 8 सीटर शामिल है।
Innova Crysta GX Plus वेरिंएट में पांच कलर (Color) ऑप्शन उपलबध कराये जा रहे हैं, जिसमें एटीट्यूड ब्लैक मीका, सुपर व्हाइट, सिल्वर मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और अवंत गार्डे ब्रॉन्ज मैटेलिक शामिल है।
#NewToyotaInnovaCrystaGX+ भारत में लॉन्च, कीमत 21.39 लाख #NewToyotaInnova
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 6, 2024
https://t.co/6bgi1zud4v
Innova Crysta GX Plus Engine
इनोवा के जीएक्स प्लस वेरिएंट के इंजन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले के वेरिएंट जैसा ही इंजन मिलने जा रहा है, इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 150 hp की पावर और 343Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होता है।

Innova Crysta GX Plus Price
टोयोटा इनोवा GX Plus वेरिएंट 7 सीटर और 8 सीटर के दो वेरिएंट में उपलब्ध होता है। इसकी कीमत (Price) 21.39 लाख रुपये 7 सीटर कार के लिए है और 21.44 लाख रुपये कीमत 8 सीटर कार के लिए है।
Variant | Price |
GX Plus 7-seater | Rs 21.39 lakh |
GX Plus 8-seater | Rs 21.44 lakh |
Innova Crysta GX Plus Rivals
इनोवा क्रिस्टा की कीमत की बात करें तो यह 19.99 लाख रुपये से 26.30 लाख रुपये तक है। यह कार इनोवा हाईक्रोस और मारुति इनविक्टो के बराबर समतुल्य मानी जाती है। लेकिन Innova GX Plus वेरिएंट किआ करैंस और महिन्द्रा मराजों का ऑप्शन हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें…
5 Door Force Gurkha धाकड़ इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 18 लाख
New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी