
Nissan Ariya EV : जापान की दिग्गज कार निर्माता कम्पनी ‘निसान’ अपनी नई एसयूवी Nissan Ariya EV को पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग से पहले कम्पनी बाजार में Nisaan X-Train को लॉन्च कर देगी। निसान Ariya EV को पिछले साल ही भारत में परीक्षण करते हुए देखा गया था।
एरिया ईवी Ariya Renault Nissan Alliance के CMF इलैक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह Renault Megane E Tech इलैक्ट्रिक एसयूवी का भी आधार माना जाता है। साथ ही Nissan Ariya EV वॉक्सवैगन आईडी-4 और टेस्ला मॉडल वाई एसूयवी की प्रतिद्वंदी होगी। इसकी कीमत (Price )40 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक होगी।
Nissan Ariya EV डिजाइन
निसान Ariya EV के बाहरी डिजाइन की बात करें, देखने में यह एसयूवी काफी शानदार डिजाइन के साथ आ रही है और साथ ही यह काफी लक्जरी भी दिखाई पड़ती है। यह कूपे के जैसा डिजाइन लगता है क्योंकि इसमें कार के आगे के हिस्से को पीछे के हिस्से से जोड़ने वाली एक प्रमुख शोल्डर लाइन दिखाई देती है।

इसमें 20 इंच अलॉय व्हील उपलब्ध कराये गये हैं। Nissan Ariya EV में पतले एलईडी हैडलाइट दिये गये हैं। साथ ही सॉलिड डिजाइन में कार का बम्पर मिलता है और बम्पर के बीच में और ऊपरी हिस्से में निसान को लोगो लगा हुआ है।
Nissan Ariya EV फीचर्स
निसान की इस नई ईवी में 12.3 इंच का स्क्रीन उपलब्ध कराया, जिसमें किसी भी प्रकार का कोई बटन नहीं मिलता है। इसको अद्वितीय हैप्टिक कंट्रोल के द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसके अलावा इसमें हैड अप डिस्पले, हाई क्वालिटी साउंडट सिस्टम, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और भिन्न स्पीड मोड मिलता है।

Nissan Ariya EV पावरट्रेन
Nissan Ariya EV में 63 kwh और 87 kwh के दो बैटरी पैक मिलते हैं। जिसमें 63kwh का बैटरी पैक 217 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और साथ ही 402 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं 87 kwh का बैटरी पैक 242 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉक जनरेट करता है और इसकी रेंज 592 किलोमीटर की है।