Nissan लाया और भी धांसू Megnit Geza Turbo CVT एडिशन, फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश

Nissan Megnit Geza Turbo CVT Edition Launched

  • इसमें मिल रहे दो इंजन विकल्‍प
  • शुरूआती कीमत 9.84 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम)
  • 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम

Nissan Megnit Geza Turbo CVT Edition: निसान कार निर्माता कम्‍पनी ने अपनी मैग्‍नाइट गेजा टर्बो के स्‍पेशल एडिशन CVT को भारत में लॉन्‍च (Launched) कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके मूल एडिशन मैग्‍नाइट गेजा स्‍पेशल एडिशन को पिछले साल पेश किया गया था और यह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में था। वहीं Nissan Megnit Geza Turbo CVT Price की बात करें तो यह 9.84 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) की शुरूआती कीमत में आता है।

निसान गेजा स्‍पेशल संस्‍करण को अब टर्बो (Turbo) वेरिएंट के साथ लॉन्‍च (Launched) किया गया है। इस कार को CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा है। Nissan Megnit Geza Turbo CVT को लेकर निसान कम्‍पनी द्वारा बताया गया कि यह स्‍पेशल संस्‍करण जापान देश के थियेटर से प्रेरित होता है जिसने बेहतरीन संगीत पर ध्‍यान केन्द्रित किया है।

Nissan Megnit Geza Turbo CVT Features

निसान मैग्‍नाइट गेजा टर्बो के स्‍पेशल एडिशन (Special Edition CVT) में 9 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एक प्रीमियम जेबीएल ऑडियो सिस्‍टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्‍पल कार प्‍ले मिलता है।

ये भी पढ़ें… Mercedes ने लॉन्‍च किया Maybach GLS 600 Facelift Variant, सेलिब्रिटीज को और भी खुश करेंगे इसके अतिरिक्‍त फीचर्स

इसके अलावा Megnit Geza CVT Special Edition में वायरलेस कनेक्टिविटी, रियर केमरा, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, ISOFIX चाइल्‍ड सीट एंकरेज, डुअल फ्रंट एयरबैग्‍, एम्बिएंट लाइटिंग जो ऐप के द्वारा कंट्रोल की जा सकती है और ऑप्‍शनल बेज सीट अपहोल्‍स्‍ट्री के साथ गीजा एडिशन बैजिंग उपलब्‍ध होता है।

Nissan Megnit Geza Turbo CVT Edition Front View

Nissan Megnit Geza CVT Edition Engine

निसान मैग्‍नाइट गेजा टर्बो सीवीटी संस्‍करण (Edition) में 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 100 एचपी की पावर और 152 एनएम की टॉर्क पैदा करता है। साथ ही इसे CVT ऑटोमेटिक से जोड़ा गया है। Nissan Megnit Geza CVT Edition में 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रासमिशन उपलब्‍ध होता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इंजन का टॉर्क जनरेशन 160 एनएम तक बढ़ जाता है।

इसके अलावा Nissan Megnit Geza Turbo CVT  SUV में विकल्‍प के तौर पर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी उपलब्‍ध  कराया जा रहा है। यह इंजन 72 एचपी की पावर देता है और यह 5 स्‍पीड मैनुअल और 5 स्‍पीड AMT विकल्‍प में उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
EngineTransmission
1.0 लीटर, तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजनMT
1.0 लीटर पेट्रोल इंजन5 speed MT + 5 speed AMT (Optional)
_______Powertrain Highlights
Nissan Megnit Geza Turbo CVT Edition Rear View

Nissan Megnit Geza Turbo CVT Rivals

वहीं Megnit Geza CVT का मुकाबला टाटा की नेक्‍सोन, किआ सोनेट, टोयोटा टेसर और महिन्‍द्रा की 3XO एसयूवी, सिट्रोएन C3, हुंडई एक्‍सेंस, हुंडई वेन्‍यू मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ-साथ मारुति फ्रोक्‍स और रेना काईगर के साथ होने जा रहा है। वहीं स्‍कोडा की आने वाली नई एसयूवी सब-4 मीटर के साथ भी इसका मुकाबला होगा।

Old Nissan Megnit Geza Edition

ये भी पढ़ें…

New Mahindra 3XO: पावरफुल इंजन और गजब के लुक के साथ Launch, जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माइलेज का बाप, नई Maruti Swift 2024 हुई Launch, बुकिंग शुरू

Leave a comment