
- एक के बाद एक टीजर के माध्यम से हो रहे खुलासा
- निसान मैग्नाइट की तुलना काफी अधिक होगी लक्जरी
- 40 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत
Nisaan X-Trail SUV : जापान की फोर व्हील्र वाहन निर्माता कम्पनी Nissan अपने दूसरी एसयूवी के साथ भारत में वापसी कर रहा है। कम्पनी भारत में Nisaan X-Trail SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कम्पनी लगातार टीजर के माध्यम से एसयूवी की जानकारी का खुलासा कर रही है। यह एसयूवी कई नए फीचर्स और आधुनिक तकनीक से लैस होने जा रही है साथ ही यह 7 सीटर के साथ लॉन्च होगी।
Nisaan X-Trail SUV को प्रीमियम एसयूवी के अन्तर्गत बेचा जायेगा
बता दें कि Nisaan X-Trail कम्पनी की चौथी पीढ़ी की एसयूवी होगी। Nissan अभी सिर्फ अपनी निसान मैग्नाइट एसयूवी के जरिए भारतीय मार्केट में पकड़ बनाए हुए है। लेकिन मार्केट में एसयूवी और क्रोसओवर की बढ़ती मागं के चलते कम्पनी X-Trail SUV को भारत मे लॉन्च कर अपनी पकड़ को और मजबूत करना चाहती है। इस एसयूवी को भारत में निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बेचा जाने वाला हैं। साथ निसान एक्स ट्रेल को निसान मैग्नाइट की तुलना में प्रीमियम स्थिति में बेचा जायेगा और साथ ही इसे CBU रूट के जरिए बेचा जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें… BYD ATTO 3 ईवी के 3 नए वेरिएंट लॉन्च, किफायती दाम में मिल रहे कई फीचर्स
Nisaan X-Trail SUV डिजाइन
जापान की निशान कम्पनी X-Trail कार को भारत में तीन कलर विकल्पों के साथ लॉन्च करेगी, जिसमें डायमंड ब्लैक, सॉलिड व्हाइट और सिल्वर रंग शामिल होंगे। लेकिन वहीं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में यह एसयूवी कई रंगों के ऑप्शन में बेची जा रही है। OEM ने इस एसयूवी के कलर को लेकर दावा किया है कि X-Trail को प्रीमियम एसयूवी की स्थिति में लाने हेतु चुना है।
वहीं चौथी की एक्स ट्रेल एसयूवी को तीसरी पीढ़ी की एसयूवी के कर्वियर डिजाइन (Design) से हटकर तैयार किया गया है। X-Trail का डिजाइन पहली और दूसरी पीढ़ी की एसयूवी से ज्यादा मिलता जुलता दिखाई देता है। यह डिजाइन बिल्कुल भी बॉक्सी नहीं लगता है। इसका डिजाइन बोल्ड और चौकोर कंधों पर आधारित है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट एलईडी हैडलैम्प, मेटल ट्रिम, चंकी व्हील आर्च के साथ-साथ वी-मोशन ग्रिल और स्कफ प्लेट दी गई हैं।

Nisaan X-Trail SUV फीचर्स
जैसा कि कम्पनी अपनी इस Forth Gen SUV को प्रीमियम स्थिति के साथ लॉन्च करने जा रही है, तो जाहिर है कि इसमें काफी नई तकनीक के फीचर्स के साथ ल्क्जरी फील मिलने वाला है। सम्भावित तौर पर कम्पनी Nisaan X-Trail SUV में एक बड़ा 12 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइट ऑटो दे सकती है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए एयरबैग, कनेक्टेड तकनीक, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ कई ड्राइव मोड और 360 डिग्री कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स (Features) मिल सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें… MG Cloud EV की कीमत का हुआ खुलासा, जानें फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज
Nisaan X-Trail SUV कीमत
कम्पनी Nisaan X-Trail SUV को भारत में प्रीमियम अवतार के साथ बेचने जा रही है। इसकी कीमत (Price) 40 लाख रुपये से लेकर 45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच होने जा रही है, जो कि Nissan Magnit की तुलना में काफी ज्यादा होगी। वहीं यह कार 7 सीटर वाली अपनी प्रतिद्वंदी एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी।