Nita Ambani ने खरीदी 12 करोड़ की Rolls Royce Phantom VIII EWB कार

Nita Ambani bought Rolls Royce Phantom VIII EWB car

  • नीता अम्‍बानी के पास लगभग 200 लग्‍जरी कारों का कलेक्‍शन मौजूद
  • पिछली दिवाली पर पति ने गिफ्ट की थी रोल्‍स रॉयस कलिनन ब्‍लैक बैज

Nita Ambani Buy New Car: भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अम्‍बानी की पत्‍नी नीता अम्‍बानी ने हाल ही में एक नई Rolls Royce Phantom VIII EWB  लग्‍जरी कार को खरीदा है। इस कार की कीमत लगभग 12 करोड़ के आसपास है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के सबसे अमीर व्‍यक्ति Mukesh Ambani और उनकी पत्‍नी नीता अम्‍बानी लग्‍जरी गाडि़यों का काफी शौक रखते हैं। इसी शौक के चलते उनके पास 200 से ज्‍याद लग्‍जरी कारों का  कलेक्‍शन मौजूद है और ये कारें काफी महंगी भी हैं। वहीं अब Nita Ambani  ने अपनी लग्‍जरी गाडि़यों के काफिले में एक और कार का शामिल कर लिया है।

उन्‍होंने हाल ही में Rolls Royce Phantom VIII EWB लक्‍जरी कार को खरीदा है। नीता अम्‍बानी की कार की फोटोज को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। इस जानकारी को इंटाग्राम के क्रेजी इण्डिया द्वारा शेयर किया गया है।  

नीता अम्‍बानी न्‍यू कार का पीछे का दृष्‍य। फोटो-सोशल मीडिया

ब्रिटिश कार निर्माता की यह ‘रोल्‍स रॉयस फैंटम’ कार फैलेग‍शिप मॉडल है। यह कार काफी शानदार और लग्‍जरी है। इस कार में बैठने पर पूरी तरह एक लग्‍जरी बंगले में बैठने का एहसास होता है और पूरा कम्‍फर्ट मिलता है। साथ ही यह कार सभी आधुनिक फीचर्स से लैस की गई है। Rolls Royce Phantom VIII EWB Price की बात करें तो यह लगभग 12 लाख रुपये के आसपास आती है। इसकी कीमत कस्‍टमाइजेशन के आधार पर कम या ज्‍यादा हो सकती है। लेकिन स्‍पष्‍ट कीमत का निर्धारण नहीं किया जा सकता है।

नीता अम्‍बानी की Rolls-Royce Phantom VIII EWB की कुछ खास बातें…

Nita Ambani  द्वारा खरीदी गई Rolls-Royce Phantom VIII EWB कार के रंग की बात करें तो यह रोज क्‍वार्ट्ज शेड में है। नीता अम्‍बानी ने यह कलर खुद से सिलेक्‍ट किया है। यह रंग देखने में काफी शानदार लग रहा है। लेकिन देखा गया है कि लोग आमतौर पर ब्‍लैक या व्‍हाइट रंग की लग्‍जरी कारें खरीदना पसंद करते हैं। वहीं इसका इंटीरियर में वेलवेट रंग देखने को मिलता है। इस कार की सीट के हैडरेस्‍ट पर ‘NMA’ की बैजिंग दी गई है, जो कि नीता अम्‍बानी के नाम के अक्षर से लिये गये हैं।

Rolls-Royce Phantom VIII EWB  इंजन

नीता अम्‍बानी द्वारा खरीदी गई कार काफी लग्‍जरी होने के साथ-साथ काफी पावरफुल भी है। इस कार में 6.75 लीटर V12 ट्विन टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 900 nm पीक टॉर्क क्षमता जनरेट करता है और 571 bhp की पावर देता है। साथ ही, यह इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्‍ध कराया गया है।

SpecificationValue
ARAI Mileage9.8 kmpl
Fuel TypePetrol Engine
Displacement6749 cc
No. of Cylinders12
Max Power563bhp@5000rpm
Max Torque900Nm@1700rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Boot Space460 Litres
Fuel Tank Capacity100 Litres
Body TypeSedan
Ground Clearance Unladen164 mm
कार की सीट पर लिखे नाम के अक्षर। फोटो-सोशल मीडिया

नीता अम्‍बानी एंड फैमिली Car Collection

नीता अम्‍बानी के पास कई बेहतरीन कारे मौजूद हैं। ये काफी लग्‍जरी होने के साथ-साथ काफी महंगी भी हैं। अम्‍बानी परिवार के पास लगभग 200 लग्‍जरी कारों (Nita Ambani Car Collection)का कलेक्‍शन है, नीता के पास Audi A9 Chameleon और Rolls Royce जैसी कारें हैं। इसके साथ ही उनके पास रोल्‍स रॉयस कलिनन ब्‍लैक बैज कार है जो मुकेश अम्‍बानी द्वारा पिछली दिवाली पर Nita Ambani को गिफ्ट के तौर पर दी गई थी।

फोटो-सोशल मीडिया

वहीं, अम्‍बानी परिवार के पास फेरारी जैसी कारें भी हैं। हाल ही के समय में मुकेश अम्‍बानी के बेटे अन्‍नत अम्‍बानी के वायरल हुए वीडियो में रॉयस कलिनन ब्‍लैक बैज में देखा गया था। वह दुबई शॉपिंग के लिए गए हुए थे। वह दुबई में लगभग 20 सुरक्षा गाडि़यों के घेरे में थे। इसके साथ ही उनके पास हाल ही में लॉन्‍च हुई पुरोसांग्‍यू लग्‍जरी कार भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें, नीता अम्‍बानी भारत के साथ-साथ दुनियां की अमीर महिलाओं में से एक है। उनकी कुल सम्‍पत्ति 116.1 बिलियन डॉलर से भी अधिक है। साथ ही नीता अम्‍बानी धीरूभाई अम्‍बानी इंटरनेशनल की फाउंडर के साथ अध्‍यक्ष भी है। वहीं उनके पति मुकेश अम्‍बानी द्वारा 2007 में नीता अम्‍बानी को लगभग 240 करोड़ रुपये का प्राइवेट प्‍लेन गिफ्ट किया था।

इन्‍हें भी पढ़ें…

Vishal Mishra New Car: एनिमल फिल्‍म के सिंगर के घर आई 3.5 करोड़ की ये Mercedes कार

Kangana Ranaut New Car: कंगना रनौत ने खरीदी नई Mercedes कार, जाने 3 करोड़ की कार के फीचर्स   

Leave a comment