Ola Electric के सीईओ फिर नजर आए और Bike के साथ, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

Ola Electric CEO again seen with Ola Electric Bike, shared photo on social media

  • 15 अगस्‍त को कम्‍पनी करेगी ओला इलैक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च

Ola Electric Bike : भारतीय दोपहिया इलैक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्‍पनी OlA Electric ने अपनी कई Electric Bike का खुलासा कर चुकी है। और उनमें से कुछ बाइकों को स्‍वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्‍त को लॉन्‍च करने जा रही है। कम्‍पनी के सीईओ बाइक की बैटरी और राइडिंग का टीजर पहले ही जारी कर चुके हैं और उसके में फ्रंट हेडलाइट का टीजर जारी हो चुका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अब सोशल मीडिया हेंडल ‘X’ पर सीईओ भाविश कुमार ने एक पोस्‍ट को साझा की है, जिसके अन्‍तर्गत वह Ola Electric Bike पर बैठे हुए दिख रहे है। लेकिन मोटरसाइकिल की पिक्‍चर स्‍पष्‍ट दिखाई नहीं दे रही है। पब्लिकली फोटो लीक होने से बचने के लिए फोटो को विलर किया गया है। हालांकि विलर होने के बावजूद इसमें एलईडी इंडिकेटर और टैंक एक्‍सटेंशन फोर्क आगे तक फैली हुई दिखाई दे रहे है। इसके हैंडलवार में बाई ओर एक लीवर भी दिखाई दे रहा है, लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं कि यह ब्रेक है या कुछ और। या फिर गियरबॉक्‍स के लिए लीवर क्‍लच हो सकता है, जैसा कि मैटर एरा इलैक्ट्रिक में होता है, मैटर एरा में 4 स्‍पीड गियरबॉक्‍स  मिलता है।

कम्‍पनी पहले भी टीजर वीडियो जारी कर शोअप कर चुकी है Ola Electric Bike

ओला इलैक्ट्रिक ने पहले भी लगभग 12 सेकेंड का टीज वीडियो जारी कर चुकी है। लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रहा है कि कमपनी किस बाइक को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। जारी किए गए वीडियो में बाइक का फ्रंट प्रोफाइल पहले खुलासा की गई बाइकों से नहीं मिलता है। इलैक्ट्रिक बाइक में दो एलईडी लाइट और एक हॉरिजोंटल एलईडी पट्टी दिखाई देती है।

इसके अलावा टीजर में बाइक को एंगुलर टैंक श्राउड्स के साथ प्रदर्शित किया गया था, जिस कारण यह एक स्‍ट्रीट बाइक प्रतीत होती है। वहीं हैंडलवार को सीधा रखा है।

बता दें कि, Ola Electric कई बाइकों की पेशकश के साथ मार्केट में उतरने जा रही है। वहीं ओला भारतीय मार्केट में इलै‍क्ट्रिक सेगमेंट के अन्‍तर्गत काफी बड़ी हिस्‍सेदारी रखती है। जाहिर है कि इलैक्ट्रिक बाइकों को लॉन्‍च के बाद बाइक इंडस्‍ट्री में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…

Leave a comment