Ola Electric Scooter कम्पनी लगातार बिक्री अच्छा परफॉर्म कर रही है। कम्पनी ने मई 2024 में 37 हजार यूनिट को बेचा है।

ओला इलैक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 75 हजार रुपये से शुरू
ओला इलैक्ट्रिक स्कूटर का टॉप वेरिएंट देता 195 की रेंज
Ola Electric Scooter Sale May 2024: भारत की मशहूर इलैक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी Ola Electric लगातार बाजार में अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है, क्योंकि कम्पनी अपने ग्राहकों को Ola Electric Scooter काफी किफायती दामों मे पेश कर रही है और साथ ही ओला स्कूल का मेंटेनेंस और अन्य इलैक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में कम है। अब Ola Electric Scooter क्म्पनी ने अपना मई 2024 का बिक्री का डाटा साझा कर दिया है।
Ola Electric Scooter Sale May 2024
कम्पनी ने अपनी लोकप्रियता के कारण भारत में अपना सिक्का जमा लिया है, जिस कारण Ola ने सभी कम्पनियों को पछाड़ दिया है और बिक्री में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। कम्पनी ने बीते महीने (May 2024) में 37,191 यूनिट ओला स्कूटर की बिक्री (Sale) की है।

वहीं पिछले साल 2023 के बिक्री रिकॉर्ड की बात करें तो कम्पनी ने 35 हजार यूनिट को बेचा था, जो इस वर्ष मई 2024 में 6.26 प्रतिशत ग्रोथ रेट ज्यादा है। Ola Electric की इलैक्ट्रिक दोपहिया मार्केट (Ola Electric Scooter) में 49 फीसदी हिस्सेदारी है और कम्पनी ने इलैक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में पहला स्थान प्राप्त किया गया है।
कम्पनी चीफ मार्केटिग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल द्वारा बताया गया कि हम दोपहिया मार्केट में इलैक्ट्रिक वाहनों की मजबूती को बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और कम्पनी लगातार इसके लिए प्रयासरत भी है।
Year | Sale Unit |
May 2023 | 35000 |
May 2024 | 37,191 |
Ola Electric Scooter Price, Battery Pack And Range
- Ola कम्पनी अपने दोपहिया वाहनें सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री Ola S1X+ सीरीज की कर रही है। 2 Ola S1X+ Scooter 2 Kwh के बैटरी पैक के साथ 74,999 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत (Price) में मिल रहा है। इसकी रेंज (Ola S1X Range) की बात करें तो सिंगल चार्ज में 91 किलोमीटर तक दोड़ सकता है।
- 3 kwh बैटरी पैक के साथ Ola Scooter 89,999 रुपये की (एक्स शोरूम) कीमत में दिया जा रहा है। यह सिंगल चार्ज में 151 किमी का सफर तय कर सकता है।

- वहीं तीसरा बैटरी पैक 4 kwh में है, यह 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) में मिल रहा है। इसको फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक दूरी तय की जा सकती है।
- ओला का चौथा मिड लेवल वेरिएंट Ola S1 Air इलैक्ट्रिक स्कूटर 3kwh की बैटरी पैक के साथ उपलब्ध् कराया जा रहा है। इसकी कीमत 1,04,999 रुपये एक्स शोरूम है। यह सिंगल चार्ज करने में 151 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- कम्पनी का पांचवां टॉप मॉडल Ola S1 Pro वेरिएंट 1,29,999 रुपये (एक्स शोरूम) में उपलब्ध होता है। यह वेरिएंट 4 kwh के बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होता है। इसकी टॉप स्पीड 120 km प्रतिघंटा है। इसकी रेंज 195 किलोमीटर है।