मात्र 8,999 रुपये वाले Vivo Y18 फोन के फीचर्स से OPPo और Xiaomi का बजा बैंड

OPPo and Xiaomi are out to beat the others with the features of Vivo Y18 phone priced at just Rs 8,999

  • रियर में डुअल कैमरा के साथ मिलता 50 MP का मैन कैमरा
  • दो मैमोरी विकल्‍प के साथ दो कलर ऑप्‍शन भी मौजूद

Vivo Y18 : हाल ही में कुछ समय पहले Vivo ने सस्‍ते दाम में अपना नया मोबाइल फोन Vivo Y18 लॉन्‍च किया था। लॉन्‍च के बाद इस फोन की मार्केट में काफी डिमांड देखी गई है। Y18 मोबाइल फोन Vivo Y18e को अपग्रेड कर कम्‍पनी ने डुअल रिंग के साथ लॉन्‍च किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y18 फोन में 5000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा के साथ 50 MP का मैन कैमरा मिलता है। यह फोन दो मैमोरी विकल्‍प के साथ दो कलर ऑप्‍शन के मौजूद हैं जिसमें जैम ग्रीन और स्‍पेस ब्‍लैक कलर शामिल है। तो चलिए जानते हैं Vivo Y18 Mobile की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Vivo Y18 Price in India

Vivo Y18 फोन दो स्‍टोरेज ऑप्‍शन उपलब्‍ध हो रहा है, जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्‍टोरेज में मिलता है, जिसकी भारतीय मार्केट में कीमत 8,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्‍टोरेज मिलता है जिसकी कीमत 9 हजार 999 रुपये है।

इन्‍हें भी पढ़ें..भारत में 12जीबी रैम के साथ POCO F6 Deadpool Edition लॉन्‍च, फोन के पीछे मिलता डेडपूल और वूल्‍वरिन का ग्राफिक्‍स डिजाइन

Vivo Y18 with two colour

ग्राहक वीवो Y18 फोन को Amazon ई-कॉमर्स प्‍लेटफार्म के जरिए खरीद सकता है या फिर वीवो कम्‍पनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकता है। इसके साथ ही यह कुछ रिटेल स्‍टोर्स भी मौजूद हो चुका है।

Vivo Y18 Features

  • Display : कम्‍पनी ने इस फोन को 6.56 इंच की बड़ी डिस्‍प्‍ले के साथ उपलब्‍ध कराया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और यह HD+ के साथ आता है। साथ ही 840 निट्स पीक ब्राइनेटस का सपोर्ट मिलता है।
  • Processor : Vivo Y18 में ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर मिलता है। जो 2 Hz क्‍लॉक स्‍पीड और मल्‍टीटास्किंग हेतु मीडियाटेक हीलियो G85 के साथ आता है।
  • RAM : वीवो वाई 18 में 4जीबी की रैम मिलती है। साथ ही 4 जीबी एक्‍सटर्नल रैम के जरिए इसे एक्‍सपैंड किया जा सकता है।
  • Memory : Vivo Y18 दो मोमोरी विकल्‍प वेरिएंट के साथ उपलब्‍ध होता है। जिसमें 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी है। इसकी स्‍टोरेज को मैमोरी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्‍सपैंड किया जा सकता है।
  • Camera: इस फोन के रियर में डुअल कैमरा देखने को मिलता है। जिसमें 50 MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा VGA सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्‍फी हेतु 8 मेगा पिक्‍सल का कैमरा उपलब्‍ध होता है।
  • Battery : वीवो Y18 में 5000mAh की बड़ी बैटरी उपलब्‍ध होती है।
  • Other : Vivo Y18 के अन्‍य फीचर्स की बात करें तो यह फोन डुअल सिम कार्ड, FM रेडियो, फिंगर प्रिंट सेंसर, ओटीजी USB और साथ ही धूल और पानी से बचाने हेतु इसे IP54 रेटिंग मिली हुई है।

इन्‍हें भी पढ़ें.. चीन की मार्केट में  लॉन्‍च हुआ Honor X60i धाकड़ स्‍मार्ट फोन, तीन मैमोरी विकल्‍प के साथ 7.6 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले

Vivo Y18 video

Vivo Y18 video

Vivo Y18 प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Oppo A18, Vivo Y17Y, Oppo A38, Samsung Galaxy A05 और Xiaomi Redmi 13 C जैसे स्‍मार्टफोन से होता है।  

इन्‍हें भी पढ़ें…OPPO के दो फोन Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G भारत में हुए लॉन्‍च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment