मची लूट ! वाटर प्रूफ OPPO F27 Pro+ 5G में मिल रहा 64MP कैमरा और पावरफुल बैटरी, हुआ लॉन्‍च

OPPO F27 Pro+ 5G  Mobile को लॉन्‍च (Launched) कर दिया गया है। कम्‍पनी इस फोन को ग्राहकों के लिए किफायती दाम में लेकर आई है। साथ यह फोन IP69 रेटिंग वाला देश का पहला फोन है!

OPPO F27 Pro+ 5G launched, water proof with 64MP camera, know other features

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • 64MP रियर कैमरा के साथ मिल रही पावर फुल बैटरी
  • 9 महीने की आसान किस्‍तों में घर ले जायें
  • दो कलर के साथ मिल रहा फोन

भारत में कई दिनों से युवाओं में चर्चाओं का विषय बना ‘ओप्‍पो एफ सीरीज’ का नया स्‍मार्टफोन OPPO F27 Pro+ 5G  को लॉन्‍च (Launched) कर दिया गया है। कम्‍पनी इस फोन को ग्राहकों के लिए किफायती दाम में लेकर आई है। साथ यह फोन IP69 रेटिंग वाला देश का पहला फोन है और कम्‍पनी ने इसको नया नाम मानसून रैडी स्‍मार्टफोन “Monsoon Ready Smartphone” दिया है।  

बता दें कि कम्‍पनी इसे OPPO F27 Pro+ 5G को दो कलर (Colour) के साथ लॉन्‍च किया है, जिसमें मिड नाइट नेवी (Midnight Navy) और डस्‍क पिंक (Dusk Pink) रंग शामिल हैं। इस फोन को खास इसकी ‘वाटर प्रूफ’ तकनीक और स्‍क्रीन प्रोडक्‍शन गोरिल्‍ला ग्‍लास बनाता है। साथ ही, फोन का कैमरा 64MP के साथ मिलता है जो की काफी हाई रेज्‍यूलेशन वाला है और इसमें पावरफुल बैटरी का इस्‍तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें… OPPO के दो फोन Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G भारत में हुए लॉन्‍च

OPPO F27 Pro+ 5G फोन वाटरप्रूफ के साथ स्‍क्रीन प्रोटेक्टिड भी   

OPPO F27 Pro 5G dusk pink
ओप्‍पो एफ 27 प्रो प्‍लस में 5जी नेटवर्क तकनीक के साथ आता है। इस फोन को फोन IP68, IP66 और IP69 की रेटिंग मिली हुई है जिससे इस रेटिंग के साथ भारत का पहला स्‍मार्टफोन बन गया है।

साथ ही इसकी वाटर प्रूफ तकनीक इसको खास बनाती है। इसके अन्‍तर्गत इस फोन को 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डुबो दिया जाये तो भी इस फोन को कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला है, यह पहले की तरह अच्‍छे से काम करता रहेगा। OPPO F27 Pro plus phone को Mil-STD-810H  की मिलिट्री ग्रेट का सर्टिफिकेट भी हासिल हो रखा है।

ये भी पढ़ें…iQOO Z9 Turbo+ 5G फोन में मिलेगा हाईस्‍पीड प्रोसेसर, इस दिन हो सकता है लॉन्‍च

इसके अलावा OPPO F27 सीरीज के नए फोन में स्‍क्रीन प्रोटेक्‍शन का भी खास ध्‍यान रखा गया है। इसमें ‘कोर्निंग गोर्रिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस 2’ का इस्‍तेमाल किया गया है। इन सभी सुविधाओं के कारण ही यह फोन मार्केट में छाया हुआ है।

OPPO F27 Pro+ 5G स्‍पेशिफिकेशन

ओप्‍पो F सीरीज के इस फोन को काफी शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। नीचे फीचर्स की डिटेल दी गई है । और जानकारी के लिए यहां क्‍लीक करें।

स्‍पेशिफिकेशन pecification)फीचर्स (Features)
Camera64MP + 2MP | 8MP Front
Battery5000Amh
Launch Date13 जून 2024
ProcessorDimensity 7050 Processor
Display17.02 cm (6.7 inch) Full HD+
Storage8 GB RAM | 128 GB ROM, 8 GB RAM | 256 GB ROM
__________Features Highlights

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ये भी पढ़ें… Moto G85 5G : जल्‍द लॉन्‍च होगा 32MP सेल्‍फी कैमरे वाला ‘मोटो जी85 5G’ शानदार फोन, मिलेगी 8GB रैम, फीचर्स हुए लीक
OPPO F27 Pro 5G midnight navy

OPPO F27 Pro + 5G Price (कीमत)  और ईएमआई प्‍लान

बात करें ओप्‍पो एफ 27 प्रो प्‍लस फोन की कीमत (OPPO F27 Pro +5G Price) की तो भारतीय बाजार में यह फोन 29,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं यह आसान किस्‍तों पर भी दिया जा रहा है। ग्राहक इसे 9 महीने की EMI पर खरीद सकता है। जिसमें आपको हर महीनों 3,111 रुपये की मासिक किस्‍त को चुकाना होगा।

ये भी पढ़ें…

Leave a comment