सबको ठिकाने लगाने OPPO Reno 12 और 12 Pro ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च, धांसू कैमरे के साथ मिल रही 5000mAh की बैटरी    

OPPO Reno 12 Launched: ओप्‍पो कम्‍पनी ने अपना नया फोन व ‘रेना 12’ सीरीज का  OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro ग्‍लोबली मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। OPPO Reno 12 मिल रहा 50MP का  Sony LYT-600 कैमरा

OPPO Reno 12 and 12 Pro launched globally to put an end to everyone, getting 5000mAh battery along with amazing camera

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • भारत में आने के लिए लग सकता है थोड़ा समय
  • Media Tek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर

कम्‍पनी ने अपना नया फोन व ‘रेना 12’ सीरीज का  OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro 5G ग्‍लोबली मार्केट में लॉन्‍च (Launched) कर दिया है। सर्वप्रथम कम्‍पनी ने इस फोन को चीन के बाजारों में लॉन्‍च किया था और अब ग्‍लोबली यूरोप के बाजारों में लॉन्‍च कर दिया गया है। इन फोन को शानदार डिजाइन के साथ बेहतरीन कलर वेरिएंट भी दिया गया है। इस फोन डिजाइन और फीचर्स से पता चलता है कि भारत के लोग भी इसको खरीदने के उत्‍सुक होंगे, लेकिन अभी ओप्‍पो प्रेमियों को इस फोन के भारत (Launch in India) में आने का थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा है।

OPPO का यह स्‍मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ Media Tek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर मिलता है। और साथ ही दोनों फोन के साथ प्राइमरी कैमरे के साथ 2 सेंसर उपलब्‍ध कराये गये हैं। तो चलित जानते हैं OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro की फुल डिटेल के बारे में।

OPpo Reno 12 Pro sunset gold

OPPO Reno 12 स्‍पेशिफिकेशन

SPECIFICATIONFEATURES
डिस्‍प्‍ले6.7-इंच FHD+ OLED, 2412 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट
प्राइमरी कैमरा50MP का 1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड Sony IMX355 सेंसर, 2MP मैक्रो 
सेल्‍फी कैमरा32MP का GC32E2 सेंसर 
स्‍टोरेज 256GB
रैम12GB LPDDR4X RAM
प्रोसेसरऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी 4nm
ओपेरेटिंग सिस्‍टम  Android 14, ColorOS 14.1  BASED
बैटरी 5000mAh 
कनैक्टिविटी 5G
चार्जिंग स्‍पीड80वॉट पावर
वजन177 ग्राम
चार्जिंग यूएसबीUSB टाइप-C
अन्‍य इंफ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर
_________ OPPO Reno 12 Features HighLight

OPpo Reno 12 Pro Nebula Silver
OPpo Reno 12 Pro Nebula Silver

OPPO Reno 12 Pro  स्‍पेशिफिकेशन

SPECIFICATIONFEATURES
डिस्‍प्‍ले6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड OLED, 2412 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्राइमरी कैमरा50MP  1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, Sony IMX355 सेंसर और ƒ/2.2 अपर्चर वाला 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड, Samsung JN5 सेंसर वाला 50MP 2x टेलीफोटो 
सेल्‍फी कैमरा 50MP Samsung JN5 सेंसर, f/2.0 अपर्चर
स्‍टोरेज512GB UFS 3.1
रैम12GB LPDDR4X
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300 एनर्जी 4nm
ओपेरेटिंग सिस्‍टम Android 14, ColorOS 14.1
बैटरी5000mAh 
चार्जिंग स्‍पीड80वॉट पावर
कनैक्टिविटी
5G
वजन180 ग्राम
चार्जिंग यूएसबीUSB टाइप-C
अन्‍य डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर,  फेस अनलॉक
______OPPO Reno 12 Pro Features Highlight

OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro  कीमत और कलर

OPPO  के इन दोनों के फोन की कीमत (Price) के बारे में बात करें तो OPPO Reno 12 लगभग 44,660 रुपये में उपलब्‍ध होता है, जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मैमोरी मिलने वाली है। और साथ ही इस फोन को दो कलर (Colour) के साथ पेश किया गया है, जिसमें मैट ब्राउन और सिल्‍वर कलर शामिल हैं।

वहीं OPPO Reno 12 Pro  की कीमत (PRICE) 52,700 रुपये हैं। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलती है। यह मोबाइल भी दो कलर वेरिएंट स्‍पेस ब्राउन और नेबुला सिल्‍वर के साथ उपलब्‍ध होता है।

OPPO Reno 12 Pro अनबॉक्सिंग

OPpo Reno 12 Pro unboxing

 ये भी पढ़ें…

OnePlus Ace 3 Pro लॉन्‍च तारीख का ऐलान, मिलेगा 16 Mp सेल्‍फी कैमरा और पावरफुल बैटरी, जानें पूरी डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment