Bajaj Freedom 125 CNG Bike: सीएनजी वेरिएंट होने के चलते ग्राहक इसको खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिसके चलते बजाज कम्पनी को अपनी इस सीएनजी बाइक के लिए लगातार बुकिंग प्राप्त हो रही है।

- तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध बजाज सीएनजी बाइक
- पेट्रोल और सीएनजी दोनों टैंक दिये गए
- एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 97000 रुपये (एकस शोरूम)
Bajaj Freedom 125 CNG Bike : बजाज ऑटो कम्पनी ने दुनियाभर में अपनी पहली सीएनजी बाइक ‘बजाज फ्रीडम 125’ को लॉन्च करके मार्केट तहलका मचा दिया है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत मात्र 95000 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Freedom 125 बाइक को 5 जुलाई को मार्केट में लाया गया है।
सीएनजी वेरिएंट होने के चलते ग्राहक इसको खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिसके चलते बजाज कम्पनी को अपनी इस सीएनजी बाइक के लिए लगातार बुकिंग प्राप्त हो रही है। तो चलिए जानते हैं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के बारे में पूरी डिटेल के बारे में।
Bajaj Freedom 125 CNG Bike को खरीदने के लिए चिलचस्पी दिखा रहे लोग?
बता दें कि कम्पनी द्वारा बाइक को 5 जुलाई को लॉन्च किया गया था लेकिन इसकी बुकिंग 18 जुलाई से शुरू हुई थी। वहीं अब तक Bajaj को लॉन्च के बाद से अब तक 6000 यूनिट बाइकों की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। कुछ ही दिनों में इतनी बुकिंग का मिलना दर्शाता है कि Freedom 125 CNG की लोकप्रियता कितनी है।
इन्हें भी पढ़े… जल्द आयेगा दुनिया का पहला TVS Jupiter CNG Scooter, इस दिन होगा लॉन्च

ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीडम 125 बाइक के पेश होने के बाद लगभग 30,000 हजार लोगों द्वारा इस बाइक के लिए चिलचस्पी दिखाई गई।
यदि आप भी बजाज की इस बाइकों खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि आप 1000 रुपये की टोकन धनराशि देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसकी बुकिंग आप अपने आसपास बजाज के शोरूम में कर सकते हैं या फिर कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग की जा सकती है।
इन्हें भी पढ़े… पल्सर को औकाद दिखाने लॉन्च हुई 2024 Hero Xtreme 160R 4V बाइक, नए फीचर्स के साथ कई बड़े बदलाव
Bajaj Freedom 125 CNG कीमत और वेरिएंट
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध करा रहा है। जिसमें एंट्री लेवल ड्रम वेरिएंट शुरूआती कीमत 95000 रुपये में मिल रहा है। वहीं इसका मिड वेरिएंट 1.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और टॉप एंड डिस्क एलईडी वेरिएंट 1.10 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होता है।

Bajaj Freedom 125 CNG फीचर्स
बात करें Bajaj Freedom 125 के फीचर्स (Features) की तो इसके एंट्री लेवल वेरिएंट के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के साथ हैलोजन लाइट मिलती है और साथ ही इसके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है। लेकिन एंट्री लेवल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी नहीं मिलती है।
वहीं इसके टॉप एंड डिस्क एलईडी वेरिएंट के रियर में 130 मिनी ड्रम ब्रेक और आगे पहिये में 240 मिमी डिस्क ब्रेक उपलब्ध होते हैं। इसके साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है जो कि एलसीडी इंसट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्ट होता है।
इन्हें भी पढ़े… 14.90 लाख रुपये में लक्जरी BMW CE 04 इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, दो कलर विकल्प और शानदार फीचर्स

Bajaj Freedom 125 CNG इंजन और माइलेज
इस सीएनजी बाइक में 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन (Engine) मिलता है। और साथ ही इसमें पेट्रोल टैंक भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। सीएनजी इंजन 9.5 पीएस की पावर देता और 9.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं माइलेज (Mileage) क्षमता की बात करें तो सीएनजी टैंक के माध्यम से कुल 213 किलोमीटर तक बाइक को चलाया जा सकता है। और पेट्रोल टैंक के जरिए 117 किलोमीटर दौड़ाया जा सकता है। यानी पेट्रोल और सीएनजी दोनों फ्यूल टैंक के जरिए कुल 330 किलोमीटर की माइलेज मिल सकती है।
इन्हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स