जल्‍दी से शोरूम से उठा लो Hyundai Tucson कार, मिल बड़ा Discount ऑफर  

Hyundai Tucson Discount offer: हुंडई अगस्‍त माह में अपनी कई कारों में डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। जिसके अन्‍तर्गत हुंडई की प्रीमियम कार टक्‍सन कार भी शामिल है।

Pick up Hyundai Tucson car from showroom soon, get big discount offer

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि कार खरीदने की इच्‍छा रखते है और आप कार खरीदने का प्‍लान भी कर रहे हैं। तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, क्‍योंकि इस लेख में हम आपको एक अच्‍छी खबर बताने जा रहे हैं। दरअसल भारत की जानकारी मानी कम्‍पनी हुंडई अपनी कई कारों पर अगस्‍त माह में बड़ा डिस्‍काउंट दे रही है।

अगस्‍त महीने के अन्‍तर्गत कम्‍पनी Hyundai Tucson कार पर अधिकतम 2 लाख रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है यह डिस्‍काउंट MY 2023 पर दिया जा रहा है। वहीं MY 2024 पर 50 हजार का छूट प्राप्‍त हो रही है। इस छूट ऑफर के अन्‍तर्गत एक्‍सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट और कैश डिस्‍काउंट को शामिल किया गया है। यदि आपको छूट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करनी है तो अपने नजदीकी डीलर से सम्‍पर्क कर जानकारी प्राप्‍त सकते हैं।

Hyundai Tucson Suv कीमत

भारतीय बाजार में हुंडई टक्‍सन की शुरूआती कीमत (Price) 29.02 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को 35.94 लाख रुपये में उपलब्‍ध हो रहा हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें… Nissan X-Trail लक्‍जरी एसूयवी भारत में हुई लॉन्‍च, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर की हवा हुई टाइट

Hyundai Tucson front design

Hyundai Tucson स्‍पेशिफिकेशन और फीचर्स

यह कार काफी शानदार डिजाइन और इंटीरियर फीचर्स के साथ उपलब्‍ध होती है। इसमें 10.25 इंच का टच्‍स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्‍प्‍ले मिलता है। साथ ही, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, और कनेक्‍टेड टेक्‍नोलॉजी का इस्‍में इस्‍तेमाल किया गया है।

इसके अलावा वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम, रियर पार्किंग सेंसस और शानदार इंटीरियर डिजाइन उपलब्‍ध कराया गया है।

इन्‍हें भी पढ़े… भारत में आई एक और शानदार लक्‍जरी Maserati Grecale SUV, कीमत 1.31 करोड़़ रुपये से शुरू, मिल रहा पेट्रोल इंजन के साथ हाईब्रिड सिस्‍टम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Hyundai Tucson video

Hyundai Tucson इंजन

वहीं Hyundai Tucson के इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्‍प उपलब्‍ध होते हैं। जिसके अन्‍तर्गत 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है, यह इंजन 186 बीएचपी की पावर देता है और 416 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं दूसरे इंजन में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जिसमें 156 बीएचपी की अधिकतम पावर क्षमता और 192 एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है। दोनों इंजन विकल्‍पों में टॉर्क कन्‍वर्अर ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स मिलता है।

इन्‍हें भी पढ़े… 2024 MG Gloster Facelift के इंटीरियर डिटेल खुलासा, फॉर्च्‍युनर से करेगी मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

,

Leave a comment