PM Kishan samman Nidhi Yojana: 17वीं किस्‍त आयेगी कल, इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ  

PM Kishan samman Nidhi Yojana की 17वीं किस्‍त (Seventeen Installment) जारी करने का एलान कर दिया है। धनराशि का वितरण कल किया जायेगा।

PM Kisan Samman Nidhi 17th installment will come, these people will not get the benefit

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • देश के 9.26 करोड़ लोगों के खाते डायरेक्‍ट ट्रांसफर होंगे 12 हजार करोड़
  • 9000 से अधिक लोगों के खातें में ट्रांसफर नहीं होगी धनराशि

PM Kishan samman Nidhi 17th Installment: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पीएम किसान सम्‍मान निधि की 17वीं किस्‍त (Seventeen Installment) जारी करने का एलान कर दिया है। 17वीं किस्‍त के जरिए देश के 9.26 करोड़ लोगों 12 हजार करोड़ रुपये की धनराशि का डायरेक्‍ट भुगतान कर किसानों को लाभ दिया जायेगा।

बता दें कि पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kishan samman Nidhi) योजना की शुरूआत साल 2018 में हुई थी। इस योजना के तहत 4 महीने के अन्‍तराल में 2000 रुपये की किस्‍त दी जाती है। यानी एक वर्ष में में 6000 रुपये तक किसानों को भुगतान किया जाता है। अब तक भारत सरकार किसानों को इसकी 16 किस्‍ते जारी कर चुकी है। PM Kishan samman Nidhi योजना के तहत 9000 से अधिक किसान ऐसे हैं जिनके बैंक खातों की ई-केवाईसी अधूरी है।

कब आयेगी PM Kishan Samman Nidhi की धनराशि ?

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र कल 18 जून 2024 को वाराणसी में किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं। इस कायर्सक्रम में प्रधानमंत्री शाम 4.30 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि की किस्‍त जारी करेंगे।

PM Kishan Samman Nidhi

किन लोगों को नहीं मिलेगी PM Kishan की धनराशि?

किसान सम्‍मान निधि योजना (Kishan samman Nidhi Yojana) के तहत 9.26 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। लेकिन इस योजना में कुछ ऐसे लोग भी शामिल होंगे जिनको यह लाभ नहीं मिल पायेगा। जिन लोगों ने अपने बैंक खाते में ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं कराई है, उनके खातों में इस योजना (Yojana) का लाभ नहीं दिया जायेगा।

E-KYC न होने पर किसान क्‍या करें?

किसान भाईयों के बैंक खातों में ई-केवाईसी नहीं हो रखी है। वे अपनी बैंक में जाकर ‘ई-केवाइसी’ से सम्‍बन्धित फार्म भरकर बैंक अधिकारी को दें। 24 घंटे के अन्‍दर आपके बैंक खाते में ई-केवाईसी अपडेट हो जायेगी।

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 16वीं किस्‍त कब जारी की गई?

आखिरी बार इस योजना की 16वीं किस्‍त जारी की गई थी। यह किस्‍त 28 फरवरी 2024 को जारी हुई थी। इसके अन्‍तर्गत 9 करोड़ किसानों द्वारा लाभ उठाया गया था।   

ये भी पढ़ें…

UP Panchayat Sahayak Bharti : यूपी पंचायत सहायक पदों के लिए निकली 4821 भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment