POCO F6 Deadpool Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पोको यह Phone 12 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होता है और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
डुअल रियर कैमरा के साथ 50 MP प्राइमरी कैमरा
पोको इंडिया मोबाइल फोन कम्पनी ने अपना नया फोन POCO F6 Deadpool Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च ()कर दिया है। पोको इंडिया ने मार्वल कम्पनी के साथ साझेदारी के बाद इस मोबाइल फोन को लॉन्च किया है। इस फोन के पीछे की तरफ डेडपूल और वूल्वरिन का ग्राफिक्स डिजाइन दिया गया है, जोकि इसकी स्पेशिलिटी में आता है।
पोको यह Phone 12 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होता है और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 5G नेटवर्क तकनीक के साथ लैस है। इसके अलावा पानी और धूल से बचान के लिए इस स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग मिलती है। तो चलिए जानते हैं POCO F6 Deadpool Edition नए मोबाइल फोन के बारे में।
Primary Camera | 50MP |
Ram | 12GB |
Storage | 256GB |
इन्हें भी पढ़ें… Moto G85 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहा 50MP मैन कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी
POCO F6 Deadpool Edition कीमत, वेरिएंट और डिस्काउंट
POCO F6 के डेडपूल एडिशन को एक्सक्लूसिव तौर पर भारत के लिए ही डिजाइन किया गया है। यानी इसे भारत के अलावा किसी और देश में नहीं बेचा जायेगा। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी भारतीय बाजार में 33 हजार 999 रुपये की कीमत (Price) है। बता दें कि 256 GB स्टोरेज के साथ यह सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है।
वहीं Deadpool Edition की आने वाले अगस्त महीने की 7 तारीख से बिक्री होना शुरू हो जायेगी और फ्लिफ कार्ड ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए इसे खरीदा जा सकेगा।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ड के माध्यम से खरीदने पर कम्पनी इस पर डिस्काउंट भी दे रही है। जिसके अन्तर्गत HDFC बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर सीधे तौर ग्राहक को 4000 रुपये की बचत होगी।
इन्हें भी पढ़ें…OPPO के दो फोन Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च
POCO F6 Deadpool Edition डिस्प्ले
पोको F6 डेडपूल एडिशन 6.67 इंच का एमोलेड का बड़ा डिस्प्ले (Display) मिलता है, जो कि 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। और साथ ही ग्लास प्रोटेक्शन का ध्यान रखते हुए गोरिल्ला ग्लास भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे फोन की डिस्प्ले न टूटे।
इन्हें भी पढ़ें…भारत में लॉन्च हुआ Samsung नया फोल्डेबल Galaxy Z Flip 6 फोन, 12GB रैम के साथ दो मैमोरी विकल्प
प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग
POCO F6 Deadpool Edition में काफी हाईस्पीड प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है, जिसमें स्नेपड्रेगन का Processor 8S जनरेशन 3 चिपसेट के साथ मिलता है। साथ ही इस प्रोसेसर में 3GHz की हाई क्लॉक स्पीड उपलब्ध होती है।
वहीं बात करें पोको F6 डेडपूल फोन की बैटरी (Battery) की तो यह बड़ी बैटरी 5000mAh के साथ उपलब्ध होता है। और साथ ही इस Phone को चार्ज करने हेतु 90w वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा
यह स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध होता है। इसमें प्राइमरी के लिए 50 MP Camera दिया गया है और साथ ही 8 MP अल्ट्रावाइट सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट के लिए 20MP कैमरा लैंस उपलब्ध होता है।
अन्य फीचर्स
POCO F6 Deadpool एडिशन के अन्य फीचर्स में डॉल्बी एडमॉस, धूल-पानी से बचाव तु सेफ्टी, डिस्प्लें फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।