- 6.79 इंच की एलसीडी की होगी डिस्पले
- मिलेगा पावरफुल बैटरी
POCO M6 Plus 5G : शाओमी का सब ब्रांड POCO भारत में नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। जो कि POCO M6 Plus 5G नाम से मार्केट में लॉन्च होगा। यह फोटोग्राफी के लिए काफी शानदार होने जा रहा है इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलने जा रहा है। इसकी लॉन्च तारीख (Launch Date) का ऐलान हो चुका है और साथ ही यह किफायती दाम में खरीदा जा सकेगा।
एक रिपोर्ट अनुसार यह फोन Redmi Note 13R का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। वहीं जब मई महीने में चीन में यह मॉडल लॉन्च हुआ था तो 6 जीबी रैम और 128 जीबी बेस मॉडल के साथ आया था।
POCO M6 Plus 5G Price in India
लॉन्च से पहले मिली जानकारी अनुसार पोको M6 Plus फोन 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले फोन की कीमत 14 हजार 999 रुपये होगी। लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि यह एक से ज्यादा स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा या नहीं। POCO M6 Plus फ्लिप कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग साइट के माध्यम खरीदा जा सकेगा। और इसे 2 अगस्त से ग्राहक ऑर्डर कर सकते हैं।
Price | 14,999 |
Launch Date | 2 August |
Primary Camera | 108mp |
POCO M6 Plus 5G Launch Date
मोबाइल कम्पनी से मिली जानकारी से अनुसार यह फोन 1 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा।
POCO M6 Plus 5G फीचर्स (अपेक्षित)
- कैमेरा : इस फोन में प्राइमरी कैमरा डुअल सेंसर के साथ आयेगा। जिसमें 108 MP का मैन कैमरा होगा और दूसरा सपोर्टिंड लैंस होगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
- रैम: यह फोन 8 जीबी रैम के साथ होगा।
- मैमोरी: POCO M6 Plus 5G फोन 128 जीबी रैम के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाला है। सम्भावना है कि यह अन्य मैमोरी विकल्प के साथ भी आ सकता है।
- बैटरी और प्रोसेसर : ग्रेफाइड लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 5030mAh की बैटरी मिल सकती है, और इसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसरदिया जा सकता है।
- डिस्प्ले : POCO M6+ में 6.79 इंच की एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है।