Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024: 10 पॉपुलर एसयूवी जो 2024 में भारत में कर रही कमाल

आज हम आपको इस लेख में पॉपुलर 10 Best Suv Cars Under 10 Lakh in India  2024 के बारे में बताने जा रह हैं। जो वर्तमान भारत के साथ दुनियाभर में अच्‍छी सेल कर रह हैं।

Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024

Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024: भारतीय देश में जब किसी मध्‍यम परिवार में कार खरीदने की बात आती है तो वह सबसे पहले कार की कीमत देखता है, हालांकि अमीर व्‍यक्ति कीमत पर ध्‍यान नहीं देते, वह सिर्फ कार फीचर्स और लक्‍जरी डिजाइन देखते हैं। छोटी पोस्‍ट की सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी से 40-50 हजार कमाने वाला व्‍यक्ति अधिकतर 10 लाख रुपये से नीचे (Under 10 Lakh) की गाडि़यां खरीदना पसंद करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 लाख रुपये में आने वाली गाडि़यों में उन्‍हें एक अच्‍छे डिजाइन के साथ अच्‍छे फीचर्स भी मिल जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Popular Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024 की ऐसी 10 गाडि़यों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mahindra XUV 3XO Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024

Mahindra XUV 3XO

महिन्‍दा XUV 3XO को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है। यह Suv Cars Under 10 Lakh in India  के अन्‍तर्गत आती है।

महिन्‍द्रा की यह एसयूवी में प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स मिलते है, जिसमें लेदरेट सीट, बाहरी डिजाइन में एलईडी लाइट सेटअप, अलॉय व्‍हील, टच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, सनरूफ, रियर व्‍यू कैमरा, एयरबैग जैसे कई फीचर्स उपलब्‍ध होते हैं।

3XO विश्‍व स्‍तरीय टर्बो डीजल और पेट्रोल इंजनों विकल्‍पों में उपलब्‍ध होती है। यह 4.5 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की स्‍पीड पकड़ लेती है। और यह 20.06 का माइलेज देती है। साथ ही यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्‍प के साथ आती है।

Tata Nexon 2024

Tata Nexon 2024

टाटा नेक्‍सोन का प्राइस 8.15 लाख रुपये से लेकर 15.60 लाख रुपये तक की रेंज में आती है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों के विकल्‍प में आती है और मैनुअल गियरबॉक्‍स या ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स में भी खरीदने का ऑप्‍शन मिलता है।

वहीं इसके फीचर्स (Feature) की बात करें तो इसमें आधुनिक फीचर्स का विशेष ध्‍यान दिया गया है। जिसमें 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्‍पले के साथ इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले भी मिलता है। साथ ही 360 डिग्री कैमरा, पावर एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, स्‍टार्ट स्‍टॉप बटन, सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट और सेफ्टी के लिए एयरबैग भी दिये गये हैं।

Kia Sonet 2024

Kia Sonet 2024

इस कार कीमत (Price) 7.99 लाख रुपये से इसकी शुरूआत होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.75 लाख रुपये है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्‍प के साथ कई वेरिएंट में आती है। साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मैनुअल गियरबॉक्‍स विकल्‍प के साथ आती है। इसमें अलॉय व्‍हील मिलते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके स्‍पेशिफिकेशन में सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट, पावर एडजस्‍टेबल सीट, 360 डिग्री कैमरा, स्‍टार्ट स्‍टॉप बटन, टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ड्राइवर डिस्‍प्‍ले, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, पावर स्‍टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम्‍, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, ADAS तकनीक और ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Renault Kiger 2024 SUV 10 Lakh in India 2024

Renault Kiger 2024

रेनॉल्‍ट किगर एसयूवी 6 लाख रुपये की कीमत से शुरू होती है और अधिकतम कीमत 11.23 लाख रुपये है। यह एसयूवी पेट्रोल वेरिएंट इंजन के साथ आती है, जिसमें 3 सिलेंडर दिये गये हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्‍प मौजूदा हैं। इसका इंजन 98bhp की पावर और 152 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 18.24 का माइलेज देती है।

इसके फीचर्स में पावर स्‍टीयरिंग, ड्राइवर और पेसेंजर एयरबैग, एयर कंडीशन, पावर विंडो, क्‍लाइमेंट कंट्रोल, अलॉय व्‍हील शामिल हैं।

Nissan Mignite 2024

Nissan Mignite

निशान मैग्‍नाइट की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये है और अधिकतम कीतम 11.11 लाख रुपये है। यह एसयूवी 31 तरह के पेट्रोल वेरिएंट और मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध होती है। जिसकी माइलेज 17.4-19.7 Kmph है।

इसमें पावर विंडो, एयर कंडीशन, एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्‍टम, एडजस्‍टेबल हैडलाइट, पावर स्‍टीयरिंग, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ड्राइवर और पेसेंजर एयरबैग, चाइल्‍ड सीट माउंट और रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

New Gen Maruti Swift 2024

New Gen Maruti Swift 2024

मारुति की नई स्विफ्ट को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है। यह पुरानी स्विफ्ट से काफी आधुनिक है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये तक है। यह कार 5 मॉडल वेरिएंट में उपलब्‍ध होती है। इसके साथ ही यह 5 स्‍पीड ऑटॉमेटिक और 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांस‍मिशन के विकल्‍प में भी उपलब्‍ध है।

New Gen Maruti Swift 1.2 लीटर, जेड सीरीज के इंजन के साथ 3 सिलेंडर से संचालित होती है, जिसमें 81.6 पीएस और 4300 आरपीएम पर 112 एनएम पावर जनरेट करती है। यह 24.80 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

इसके फीचर्स में टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, कनेक्‍टेड कार तकनीक, प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयर बैग, स्‍टार्ट और पुश बटन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे एनसीपी की ओर से सेफ्टी के लिए 4 स्‍टार रेटिंग मिली हैं।

Tata Punch 2024

Tata Punch 2024

टाटा पंच भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में से एक है। यह कई वेरिएंट में उपलब्‍ध होती है। इसकी कीमत 6.13 से 10.20 लाख रुपये तक जाती है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स के साथ आती है और इसका 18.8-20.09 kmpl है।

इसमें पावर स्‍टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम, ड्राइवर और पेंसेंजर एयरबैग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, एक छोटा सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम्‍ और अलॉय व्‍हील जैसे फीचर्स दिये गये हैं।

Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Urban Cruiser Taisor

टोयोटा की यह SUV की कीमत 8.84 लाख रुपये से लेकर 15.10 लाख रुपये है। यह पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ कई वेरिएंट के ऑप्‍शन में उपलब्‍ध होती है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स का विकल्‍प मिलता है। SUV 20 kmpl का माइलेज देती है।

यह एसयूवी अलॉय व्‍हील, 360 डिग्री कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम्, सेफ्टी एयर बैग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।  

Hyundai Venue Cars Under 10 Lakh in India

Hyundai Venue

हुंडई वेन्‍यू 7.94 लाख रुपये से इसकी शुरूआत होती है जो अधिकतम 13.48 लाख रुपये तक जाती है। यह एसूयवी पेट्रोल इंजन के साथ कई वेरिएंट में आती है। यह एक लीटर पेट्रोल में 24.2 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।

वहीं इसके फीचर्स में पावर फ्रंट सीट और लेन चेंज इंडीकेटर, इंजन स्‍टार्ट और स्‍टॉप बटन, सनरूफ, वॉयस कमांड फीचर, पावर ड्राइवर सीट, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम,  रिक्‍लाइनिंग रियर, अलॉय व्‍हील और एयर बैग की सुविधा मिलती है।  

Citroen C3 

Citroen C3 

सिट्रोन C3 एसयूवी की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.96 लाख है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध होती है। इसका माइलेज 19.3 kmpl का है। इसमें पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियर कैमरा, मल्‍टी फंक्‍शन स्‍टीयरिंग, 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्‍पल कारप्‍ले, ड्राइवर और पेसेंजर एयरबैग्‍, पावर विंडो, अलॉय व्‍हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिये गये हैं।

बता दें कि, हमारे द्वारा बताई गई सभी Best Suv Cars Under 10 Lakh in India 2024 की कीमत एक्‍स शोरूम प्राइस है। इसके साथ ही यह सभी एसयूवी वर्तमान काफी ज्‍यादा बिक्री कर रही हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें…

अब THAR जैसा धाकड़ अवतार लेगी Mahindra Bolero New 2024, जल्‍द होगी Launch, जानें पूरी जानकारी  

Toyota ने लॉन्‍च किया Fortuner Leader Edition, आधुनिक फीचर्स से होगी लैस, जाने कीमत  

Leave a comment